सनराइजर्स की जीत रही गेंदबाजों के नाम

0

सनराइजर्स ने आखिरी ओवर में जीता मैच लेकिन इस जीत में असली हीरो रहे इस टीम के गेंदबाज जिनकी गदर की गेंदबाजी के सामने टेके फ्रंटफुट पर खेलने वाले दिल्ली के बल्लेबाजों ने घुटने। जीत का जश्न मना रही सनराइजर्स ने दिल्ली के खिलाफ दर्ज की तीन विकेट से जीत लेकिन आखिरी ओवर में मिली सनराइजर्स की इस जीत में असली हीरो रहे इस टीम के गेंदबाज।मिश्रा का मैजिकअमित… सनराइजर्स की जीत रही गेंदबाजों के नाम

सनराइजर्स ने आखिरी ओवर में जीता मैच लेकिन इस जीत में असली हीरो रहे इस टीम के गेंदबाज जिनकी गदर की गेंदबाजी के सामने टेके फ्रंटफुट पर खेलने वाले दिल्ली के बल्लेबाजों ने घुटने। जीत का जश्न मना रही सनराइजर्स ने दिल्ली के खिलाफ दर्ज की तीन विकेट से जीत लेकिन आखिरी ओवर में मिली सनराइजर्स की इस जीत में असली हीरो रहे इस टीम के गेंदबाज।मिश्रा का मैजिकअमित मिश्रा ने इस मुकाबले में बल्ले औऱ गेंद दोनों से किया कमाल कमाल का प्रदर्शन। अपनी फिरकी से दिल्ली के बल्लेबाजों को नहीं दिया मिश्रा ने खुलकर खेलने का मौका। मिश्रा ने की बेहद किफायती गेंदबाजी। फिरकी के इस उस्ताद ने इस मुकाबले में चार ओवर में महज पंद्रह रन देकर हासिल किया एक विकेट। वहीं बल्लेबाजी में भी मिश्रा का मैजिक देखने को मिला और उनके बल्ले से निकले 16 रन। मिश्रा को इस माइंड ब्लोइंग परफॉर्मेंस के लिए मिला मैन ऑफ द मैच।खूब चली ‘स्टेन’गनपिछले मैचों की तरह रंगीन क्रिकेट के इस मुकाबले में भी डेल ने अपनी तेजी से किया विरोधी टीम के बल्लेबाजों का बुरा हाल। खास बात यह है कि स्टेन ने अपने चार ओवर में ग्यारह रन देकर झटके दो विकेट जिसमें एक ओवर मेडन भी रहा। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी स्टेन ने आखिरी ओवर में जमाई जीत की बाउंड्री।ईशांत- परेरा का पंचमिश्रा-डेल स्टेन के अलावा ईशांत शर्मा और परेरा ने भी बिखेरा अपनी गेंदों से जलवा। दोनों की धारदार गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं दिखा दिल्ली के डेयरडेविल्स के पास। ईशांत और परेरा दोनों ने चटकाए दो-दो विकेट।साफ है सनराइजर्स की यह जीत रही गेंदबाजों के नाम क्योंकि इसी बॉलिंग अटैक की वजह से हैदराबाद की टीम ने बोला दिल्ली के खिलाफ जोरदार हल्ला और दर्ज की आईपीएल अलग छह में तीसरी जीत।