सनराइज़र्स के खिलाफ दिखेगा सहवाग का तूफान

0

दिल्ली डेयरडेविल्स के वीरेंद्र सहवाग का शुक्रवार को सनराइज़र्स के खिलाफ खेलने की उम्मीद है। सहवाग पीठ में तकलीफ की वजह से पहले तीन मैचों में नहीं खेले थे और आज शाम को उनके पूरे ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने की उम्मीद है।दिल्ली डेयरडेविल्स के टीम मेंटर टीए शेखर ने कहा है कि पिछले मैच से पहले सहवाग ने प्रैक्टिस की थी और उन्हें उम्मीद हैं कि वीरू कल ह… सनराइज़र्स के खिलाफ दिखेगा सहवाग का तूफानदिल्ली डेयरडेविल्स के वीरेंद्र सहवाग का शुक्रवार को सनराइज़र्स के खिलाफ खेलने की उम्मीद है। सहवाग पीठ में तकलीफ की वजह से पहले तीन मैचों में नहीं खेले थे और आज शाम को उनके पूरे ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने की उम्मीद है।दिल्ली डेयरडेविल्स के टीम मेंटर टीए शेखर ने कहा है कि पिछले मैच से पहले सहवाग ने प्रैक्टिस की थी और उन्हें उम्मीद हैं कि वीरू कल होने वाले मैच में खेलेंगे। आपको बता दे कि बिना वीरू के दिल्ली की टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है।हालांकि वीरू के अलावा न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर के चोटिल होने की वजह से आईपीएल 6 से बाहर होने के कारण दिल्‍ली को बड़ा झटका लगा है क्‍योंकि यह स्‍टार खिलाड़ी दिल्‍ली की टीम का अहम हिस्‍सा था।