
कभी पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने टीम इंडिया के कप्तान धोनी को सलाह दी थी कि अपने लंबे बाल कभी मत कटाना ये तुम पर बहुत अच्छे लगते हैं।
लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने मुशर्रफ की सलाह पर कुछ दिन तो अमल किया लेकिन बाद में वह अपने हेयर स्टाइल बदलने लगे।
लंबी छुट्टी के बाद धोनी रविवार को मैदान पर लौटे तो अपने बदले हेयर स्टाइल के साथ। उनका यह हेयर स्टाइल इटली के स्टार स्ट्राइकर मारियो बलाटोली और इंग्लैंड के डेविड बैकहम के स्टाइल से बेहद मेल खाती है।
रांची के प्रशंसकों के लिए रविवार का दिन बेहद खास था। एक तो रांची पहली बार किसी टी-20 मैच की मेजबानी कर रहा था तो दूसरा उनके लाडले धोनी ने अपनी हेयर स्टाइल बदल ली थी।
नए हेयर स्टाइल के साथ धोनी
चैंपियंस लीग ट्वंटी-20 के अपने पहले मुकाबले में टॉस के लिए धोनी जब मैदान पर उतरे तो उन्हें देखकर शुरू में लगा कि वह गंजे हो गए हैं लेकिन कीपिंग के दौरान जब उन्होंने हेलमेट निकाला तो समझ में आया कि उनका यह नया हेयर स्टाइल है।