सानिया मिर्जा और लिजेल ह्यूबर की जोड़ी यहां मोनिका निकूलेसक्यू और क्लारा जाकोपालोवा की जोड़ी के हाथों क्वार्टर फाइनल में शिकस्त के बाद डब्ल्यूटीए एगोन इंटनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।भारत और अमेरिका की दूसरी वरीय जोड़ी ने कल पहला सेट हारने के बाद वापसी की लेकिन इसके बावजूद एक घंटे और 20 मिनट चले मुकाबले में रोमानिया और चेक गणराज्य की जोड़ी…
सानिया मिर्जा और लिजेल ह्यूबर की जोड़ी यहां मोनिका निकूलेसक्यू और क्लारा जाकोपालोवा की जोड़ी के हाथों क्वार्टर फाइनल में शिकस्त के बाद डब्ल्यूटीए एगोन इंटनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।भारत और अमेरिका की दूसरी वरीय जोड़ी ने कल पहला सेट हारने के बाद वापसी की लेकिन इसके बावजूद एक घंटे और 20 मिनट चले मुकाबले में रोमानिया और चेक गणराज्य की जोड़ी से 3-6, 6-3, 9-11 से हार गई। सानिया और हय्बर की जोड़ी अब विंबलडन में खेलेगी जहां इन्हें महिला युगल में छठी वरीयता दी गई है।