शीर्ष चीनी खिलाडि़यों की गैर मौजूदगी में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 23 से 28 अप्रैल तक होने वाले योनेक्स सनराइज इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता और आसान ड्रा मिला है।लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना इंडोनेशिया की गैर वरीय बेलाट्रिक्स मनुपुती के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी जिसे वह आल इंग्लैंड बैडमिंटन म…
शीर्ष चीनी खिलाडि़यों की गैर मौजूदगी में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 23 से 28 अप्रैल तक होने वाले योनेक्स सनराइज इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता और आसान ड्रा मिला है।लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना इंडोनेशिया की गैर वरीय बेलाट्रिक्स मनुपुती के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी जिसे वह आल इंग्लैंड बैडमिंटन में हरा चुकी है। पहले दो दौर में उसे कठिन चुनौती नहीं मिलेगी हालांकि भारत की ही पीवी सिंधू उसे चुनौती दे सकती है। सायना उसे हरा देती है तो सेमीफाइनल में उसका सामना दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी रेचानोक इंतानोन से होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त इंतानोन ने हाल ही में आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में साइना को हराया था।इस बीच पुरूष एकल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को कठिन ड्रा मिला है। दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी कश्यप का सामना पहले ही दौर में पूर्व ओलंपिक और विश्व चैम्पियन इंडोनेशिया के तौफीक हिदायत से होगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त कश्यप उसे हरा देता है तो दूसरे दौर में उसे आसान प्रतिद्वंद्वी मिलेगा । क्वार्टर फाइनल में हालांकि उसकी टक्कर दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेइ से हो सकती है।भारत के अन्य खिलाडि़यों में आरएमवी गुरूसाइदत्त, अजय जयराम, आनंद पवार, सौरभ वर्मा और बी साइ प्रणीत शामिल है। गुरू साइदत्त का सामना इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो से होगा जबकि जयराम आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के शो ससाकी से भिड़ेंगे। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा की जोड़ी प्राजक्ता सावंत के साथ है। वहीं अश्विनी पोनप्पा को प्राधन्या गादरे के साथ खेलना है।