सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगी सचिन की गलत मूर्ति

0

मास्टर की मोम की मूर्ति का अनावरण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किया गया और इसे सचिन के चालीसवें बर्थडे के तोहफे के रूप में देखा गया लेकिन इस पुतले को बनाने में ऐसी गलती हो गई है। जिससे यह लग रहा है कहीं क्रिकेट के भगवान के साथ धोखा तो नहीं हुआ है।इन बातों को सुनकर आप हैरान हो रहे हैं होंगे क्योंकि दुनिया जानती है कि सचिन ने कभी नहीं खेला टी-20 विश्व क… सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लगी सचिन की गलत मूर्ति

मास्टर की मोम की मूर्ति का अनावरण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किया गया और इसे सचिन के चालीसवें बर्थडे के तोहफे के रूप में देखा गया लेकिन इस पुतले को बनाने में ऐसी गलती हो गई है। जिससे यह लग रहा है कहीं क्रिकेट के भगवान के साथ धोखा तो नहीं हुआ है।इन बातों को सुनकर आप हैरान हो रहे हैं होंगे क्योंकि दुनिया जानती है कि सचिन ने कभी नहीं खेला टी-20 विश्व कप। तमाम क्रिकेट फैंस जानते हैं सचिन ने साल 2007 में ही टी-20 इंटरनेशनल को कर दी थी ना। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बात की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को नहीं हैं और इसी वजह से सिडनी में लगाई गई  मोम की मूर्ति में हो गई है हैं बड़ी गलती।मोम की मूर्ति पर गलत जर्सीसचिन के मोम के पुतले को पहनाई गई हैं गलत ड्रेस। सिडनी के डार्लिंग हार्बर में लगाए गए मैडम टुसाड्स म्यूज़ियम में मास्टर का बैट और हेल्मेट हवा में उठाया हुआ पुतला लगाया गया है जो कि ठीक वैसा है जैसा लंदन के मैसम तुसाद में लगाया गया मास्टर का पुतला लेकिन सिडनी में लगाई मास्टर की मूर्ति को पहना दी गई है टी-20 विश्व कप 2012 की जर्सी वो जर्सी जो माही आर्मी ने पिछले साल लंका में हुए टी-20 विश्व कप में पहनी थी और सचिन तो 2012 टी-20 विश्व कप का हिस्सा ही नहीं थे।खास बात यह है कि मास्टर तो अब तक खेले गए चार में से किसी टी-20 विश्व कप में नहीं खेले। सचिन ने साल 2006 में अफ्रीका में अफ्रीका के खिलाफ इकलौता टी-20 खेला था। जाहिर है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की यह गलती छोटी मोटी नहीं है और इस गलती को जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए। हालांकि इस वक्त मास्टर के फैंस को यह खबर देखकर निराशा ज़रूर हुई होगी अब देखना यह होगा की वॉर्न और बैडमैन के साथ लगाई मास्टर की मोम की मूर्ति को कितनी जल्दी सही जर्सी पहनाई जाएगी।