सीने पर गेंद लगने से पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर की मौत

0

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक युवा क्रिकेटर की गेंद लगने से मैदान पर मौत हो गई है। 18 साल का जीशान मोहम्मद यहां के ओरांगी कस्बे में एक क्लब मैच के दौरान बैटिंग कर रहा था तभी एक तेज गेंद उसके सीने पर लगी और वह लड़खड़ाकर गिर गया। जीशान को जल्द ही पास के एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो गई थी और डॉक्टरों ने जीशान का चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने शव को दफना दिया है और कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि मौत दुर्घटनावश हुई।
बाउंसर लगने से हुई थी ह्यूज की मौत..
बता दें कि इस घटना से कुछ महीने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान तेज गेंदबाज सीन एबॉट की बाउंसर सिर में लगने से मौत हो गई थी। इसके कारण भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट भी देरी से खेला गया था और सीरीज के शेड्यूल में भी बदलाव हुए थे।