सुपर ओवर में हैदराबाद ने 5 रन से मारी बाजी

0

आईपीएल सीज़न सिक्स का रोमांच अपन चरम पर पहुंचता जा रहा हैं। कल बेंगलौर और हैदरबाद की टीम के बीच मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया जिसमें हैदराबाद की टीम ने बाज़ी मारी।एक बार फिर फटाफट क्रिकेट में थम गई सबकी सांसे, रन ज़रूर कम बनें लेकिन रोमांच की कोई कमी नहीं थी और हैदराबाद का स्टेडियम गवाह बना आईपीएल सिक्स के पहले सुपर ओवर मुकाबले का जिसने फैंस का कर… सुपर ओवर में हैदराबाद ने 5 रन से मारी बाजी

आईपीएल सीज़न सिक्स का रोमांच अपन चरम पर पहुंचता जा रहा हैं। कल बेंगलौर और हैदरबाद की टीम के बीच मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया जिसमें हैदराबाद की टीम ने बाज़ी मारी।एक बार फिर फटाफट क्रिकेट में थम गई सबकी सांसे, रन ज़रूर कम बनें लेकिन रोमांच की कोई कमी नहीं थी और हैदराबाद का स्टेडियम गवाह बना आईपीएल सिक्स के पहले सुपर ओवर मुकाबले का जिसने फैंस का कर दिया पैसा वसूल।जी हां बीती रात हैदराबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुकाबला 20-20 ओवर के खेल के बाद होगा टाई और फिर नतीजा निकला सुपर ओवर में जिसमें हैदराबाद ने मारी 5 रन से बाज़ी यानि हैदराबाद ने हासिल की लगातार दूसरी जीत।हैदराबाद का हल्ला बोलटॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर कोहली ने बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन इस बार गेल की रेल नहीं दौड़ी और गेल दूसरे ही ओवर में चलते बनें और दिलशान की खराब फॉर्म जारी रही लेकिन कोहली ने कुछ कमाल के शॉट्स खेलें। हालांकि कोहली विराट पारी नहीं खेल पाए और 46 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बैंगलोर की पारी ट्रैक से उतर गई और एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन हेनरिक्स की 44 रन की पारी की बदौलत बैंगलोर की टीम 130 रन बनाने में कामयाब रही। हैदराबाद की तरफ से ईशांत ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।बैंगलोर का कमबैकछोटे स्कोर का बचाव करते हुए कोहली के चैलेंजर्स ने कमाल की शुरूआत की। कंगारू ऑलराउंडर हेनरिक्स ने पार्थिव और कैमरुन व्हाइट को शुरूआत में ही निपटा दिया। हैदराबाद की तरफ से कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई और मिडिल ओवर्स में मुरलीधरन और मुरली कार्तिक के सामने सनराइज़र्स की रनों की रफ्तार भी धीमी रही। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे लेकिन विनय कुमार की गेंदों के आगे ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया और आखिरी गेंद पर विहारी सिर्फ एक रन बना पाई और मुकाबला हो गया टाई। बैंगलोर की तरह ही हैदराबाद की टीम भी 130 रन ही बना पाई जिसमें हनुमा विहारी के सबसे ज्यादा 44 रन थे।सुपर ओवर का सुपर रोमांचमुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा जिसमें हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी की। कैमरून व्हाइट के दो आसमानी छक्कों की मदद से हैदराबाद ने 1 ओवर में 20 रन बनाए। जवाब में गेल और कोहली ने स्टेन की गेंदों पर यह लक्ष्य हासिल करने की कोशिश तो बहुत की लेकिन बैंगलोर की टीम सिर्फ 15 रन ही बना पाई और हैदराबाद ने 5 रन से मुकाबला जीत कर आईपीएल सिक्स में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली।