स्पॉट फिक्सिंग मामले पर बीसीसीआई की बैठक

0

स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर आज बीसीसीआई चेन्नई में बैठक करने वाली है। बैठक में स्पॉट फिक्सिंग मामले पर कड़ा फैसला किया जा सकता है। खबर है कि आरोपी खिलाड़ियों पर लाइफ बैन भी लगाया जा सकता है।स्पॉट फिक्सिंग में फंसे इन खिलाड़ियों पर अब बीसीसीआई भी चलाएगी चाबुक। बीसीसीआई ने फिक्सिंग कांड को लेकर रविवार को बुलाई है आपात बैठक और इस बैठक में होगा स्पॉट… स्पॉट फिक्सिंग मामले पर बीसीसीआई की बैठकस्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर आज बीसीसीआई चेन्नई में बैठक करने वाली है। बैठक में स्पॉट फिक्सिंग मामले पर कड़ा फैसला किया जा सकता है। खबर है कि आरोपी खिलाड़ियों पर लाइफ बैन भी लगाया जा सकता है।स्पॉट फिक्सिंग में फंसे इन खिलाड़ियों पर अब बीसीसीआई भी चलाएगी चाबुक। बीसीसीआई ने फिक्सिंग कांड को लेकर रविवार को बुलाई है आपात बैठक और इस बैठक में होगा स्पॉट फिक्सिंग में फंसे खिलाड़ियों पर अहम फैसला।लगेगा आजीवन बैन ?स्पॉट फिक्सिंग में फंसी एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण की तिकड़ी हो चुकी है सस्पेंड लेकिन अब वर्किंग कमेटी की बैठक में लग सकता है क्रिकेट को कलंकित करने वाले इन खिलाडियो पर आजीवन बैन। आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला की माने तो बीसीसीआई करेगी इस पूरे मामने पर सख्त से सख्त कार्रवाई।सोलह मई को पुलिस ने राजस्थान और मुंबई के मैच के बाद इन तीनों क्रिकेटर्स को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में मुंबई में गिरफ्तार किया जिसके बाद सट्टेबाजों समेत इन तीनों क्रिकेटर्स को दिल्ली लाया गया। फिलहाल राजस्थान के इन तीनों खिलाड़ियों से पूछताछ चल रही है जिसमें बीसीसीआई ने भी की है इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस को सहयोग देने की बात।तो अब देखना होगा रविवार को वर्किंग कमेटी की बैठक में क्रिकेट को कलंकित करने वाले इन खिलाड़ियों के खिलाफ क्या फैसला करती है बीसीसीआई।