स्पॉट फिक्सिंग से त्रस्त राहुल घरेलू टी20 से ले सकते हैं सन्यास

0

राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि उनकी टीम की साख को तार तार करने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से पैदा हुए तूफान से निपटना उतना ही कठिन था जितना किसी मातम से उबरना। साथ ही, उन्होंने संकेत दिया है कि वह घरेलू टी20 मैचों से जल्द वो सन्यास की घोषणा कर सकते हैं।द्रविड़ ने बुधवार को हुए पहले एलिमिनेटर मैच के बाद स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण… स्पॉट फिक्सिंग से त्रस्त राहुल घरेलू टी20 से ले सकते हैं सन्यास

राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि उनकी टीम की साख को तार तार करने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से पैदा हुए तूफान से निपटना उतना ही कठिन था जितना किसी मातम से उबरना। साथ ही, उन्होंने संकेत दिया है कि वह घरेलू टी20 मैचों से जल्द वो सन्यास की घोषणा कर सकते हैं।द्रविड़ ने बुधवार को हुए पहले एलिमिनेटर मैच के बाद स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बारे में कहा, मैं झूठ नहीं कहूंगा, यह टीम के लिए कठिन दौर था, करारा झटका था। यह मातम की तरह ही था। टीम का हर खिलाड़ी भावनाओं के दौर से गुजरा। हमने इस मुद्दे के बारे में खुलकर बात की।वहीं, पहले एलिमिनेटर मैच में जीत के खुश दिखे कप्तान द्रविड़ ने आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत का श्रेय ब्रैड हाज और मैच से पूर्व टीम की रणनीति को दिया।मालूम हो, सनराइजर्स हैदराबाद ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 132 रन बनाये जिसके जवाब में राजस्थान रायल्स ने चार गेंद रहते छह विकेट पर 135 रन बनाकर चार विकेट की जीत दर्ज की और दूसरे क्वालीफायर मंे प्रवेश किया, जिसमें 24 मई को उसकी भिड:त मुंबई इंडियंस से होगी।स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के खुलासे और एस श्रीसंत समेत तीन खिलाडि़यों की गिरफ्तारी के बाद संकट के दौर से गुजर रही राजस्थान रायल्स ने लगातार अंतराल पर विकेट खोने के बावजूद हाज की 29 गेंद में दो चौके और पांच छक्के जडि़त नाबाद पारी से मैच अपने नाम किया।