स्‍पॉट फिक्सिंग: रामपाल-कूपर से जुड़े बुकी के तार

0

क्रिकेट स्पॉट फिक्सिंग में फंसे जयपुर के दो ज्वेलर्स से श्रीसंत, विन्दू दारा सिंह ही नहीं, रॉयल चेलेंजर्स के खिलाड़ी रवि रामपाल और राजस्थान रॉयल्स के केविन कूपर भी संपर्क में थे, यह खुलासा होने के बाद जयपुर पुलिस अब इनकी जांच में जुट गई है।फिक्सरों की फेहरिस्त खत्म होती नहीं दिख रही श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के बाद दो और क्रिकेटरों पर शि… स्‍पॉट फिक्सिंग: रामपाल-कूपर से जुड़े बुकी के तार

क्रिकेट स्पॉट फिक्सिंग में फंसे जयपुर के दो ज्वेलर्स से श्रीसंत, विन्दू दारा सिंह ही नहीं, रॉयल चेलेंजर्स के खिलाड़ी रवि रामपाल और राजस्थान रॉयल्स के केविन कूपर भी संपर्क में थे, यह खुलासा होने के बाद जयपुर पुलिस अब इनकी जांच में जुट गई है।फिक्सरों की फेहरिस्त खत्म होती नहीं दिख रही श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला के बाद दो और क्रिकेटरों पर शिकंजा कसता जा रहा है। ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं, रॉयल चेलेंजर्स के रवि रामपॉल और राजस्थान रॉयल्स के केविन कूपर। ये दोनों ही खिलाड़ी जयपुर के सट्टेबाज ज्वेलर्स के संपर्क में थे।जयपुर पुलिस को दोनों के खिलाफ अहम सुराग हाथ लगे हैं। मुंबई पुलिस की जांच में मोती संस के मालिकों का नाम सामने आने के बाद जयपुर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि क्रिस गेल के साथ ये दोनों खिलाड़ी भी मोती संस गए थे। तीनों ने वहां पर खरीददारी की थी। जयपुर पुलिस ने ही तीनों को सुरक्षा मुहैया कराई थी।विंदू दारा सिंह के सहयोग से मोती संस के मालिक संजय और पवन छाबड़ा दुबई फरार हो गए, लेकिन दो नए खिलाड़ियों पर शक की सुई घूम रही है। पुलिस को अहम इनपुट की तलाश है। अब देखना है कि पुलिस इन दोनों खिलाड़ियों तक कैसे पहुंचती है।