हैदराबाद ने शुक्रवार को राजस्थान को 23 रन हरा दिया, फिक्सिंग कांड के बाद अपने पहले मैच में राजस्थान 137 रन का टारगेट भी हासिल नहीं कर सका।प्लेऑफ की रेस में बरकरार सनराइजर्सइस जीत के साथ ही हैदराबाद ने कायम रखी है, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें और फिक्सिंग कांड से उभरने में लगी राजस्थान की दी 23 रन से करारी मात। हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
हैदराबाद ने शुक्रवार को राजस्थान को 23 रन हरा दिया, फिक्सिंग कांड के बाद अपने पहले मैच में राजस्थान 137 रन का टारगेट भी हासिल नहीं कर सका।प्लेऑफ की रेस में बरकरार सनराइजर्सइस जीत के साथ ही हैदराबाद ने कायम रखी है, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें और फिक्सिंग कांड से उभरने में लगी राजस्थान की दी 23 रन से करारी मात। हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ। सिर्फ 49 रन पर इस टीम के चार विकेट गिर गए। पटेल ने दो, शिखर ने एक, तो कप्तान कैमरुन व्हाइट बिना खाता खोले ही पैवलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद बिप्लब ने जरूर अर्द्धशतक जमाया। इस बल्लेबाज ने 46 गेंदों में छह चौके और एक छक्के के साथ पचपन रन बनाए, लेकिन फॉल्कनर की तेजी के सामने बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और हैदराबाद की टीम बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी।रॉयल्स की ओर से फॉल्कनर ने चार ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट झटके।रॉयल्स के सामने 137 का टारगेटलगता है फिक्सिंग कांड से टूट गया है इस टीम का मनोबल, तभी 137 रन का छोटा टारगेट भी पहाड़ जैसा साबित हुआ रॉयल्स के सामने। राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका। रहाणे बारह, वॉटसन ग्यारह, तो संजू सैमसन ने पांच रन बनाए। हां द्रविड़ के बल्ले से जरूर 25 रन निकले, लेकिन वो रन आउट हो गए। हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने रॉयल्स के बल्लेबाजों को पूरी पारी में खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला। इस तरह रॉयल्स बीस ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना सके।हैदराबाद की ओर से डेल स्टेन, करण शर्मा, अमित मिश्रा और परेरा ने दो दो विकेट झटके, लेकिन चार ओवर में सिर्फ आठ रन देने वाले मैजिकल मिश्रा को मिला मैन ऑफ द मैच।प्लेयर ऑफ द डेहैदराबाद की जीत में सबसे बड़ा रोल निभाने वाले अमित मिश्रा हमारे इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द डे रहे, उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाज़ी की, जिसमें उन्होंने महज़ 8 रन देकर 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।