हॉकी विश्व कप: फिर वही कहानी, इंग्लैंड के खिलाफ भी उसी तरह हारा भारत

0

हॉकी व‌र्ल्ड कप के ग्रुप-ए के पहले मैच में बेल्जियम के खिलाफ आखिरी 15 सेकेंड में मैच गंवाने की गलती से सबक न लेते हुए भारत ने अपने दूसरे मैच में भी हूटर बजने से एक मिनट पहले गोल खाकर भारतीय हॉकी प्रेमियों को निराश किया। स्पेन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने सोमवार को भारत को दो के मुकाबले एक गोल से हराया।

शनिवार को पहले हाफ में सहमी हॉकी खेलने का खामियाजा भुगतने वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत से ही आक्रामक नजर आई। सरदार एंड कंपनी ने बैरी मिडलटन के सिपाहियों को काफी छकाया। इस दौरान भारत को पहले हाफ में तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह किसी का भी फायदा उठाने में नाकाम रही। दबाव के बावजूद इंग्लैंड को 27वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर मार्क ग्लेगहॉर्न ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन भारत ने इसे ज्यादा देर तक कायम नहीं रहने दिया और स्ट्राइकर धर्मवीर सिंह (30वें मिनट) की स्टिक से बराबरी का गोल दागा।

हाफ टाइम के बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे पर कई हमले बोले। अंतिम दस मिनट में भारत ने अपना खेल और तेज किया। जल्द ही भारत को गोल करने के दो मौके भी मिले, लेकिन सरदार सिंह और मनदीप सिंह इसमें चूक गए। भारत को यह चूक उस समय मंहगी पड़ी जब हूटर बजने से एक मिनट पहले इंग्लैंड को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और साइमन मेंटल ने रिवर्स गोल कर इंग्लैंड को पूरे अंक दिला दिए।

दूसरी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया मजबूत:

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को स्पेन पर 3-0 से जीत हासिल करते हुए ग्रुप-ए में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने अपने पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया था। वहीं दो मैचों के बाद स्पेन का केवल एक अंक हैं। स्पेन ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था।

टिमोथी डेविन ने मैच के दूसरे मिनट में ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला गोल दागते हुए टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। दसवें मिनट में कप्तान मार्क नोल्स ने स्कोर 2-0 कर दिया। स्पेन की रक्षापंक्ति ने इसके बाद कई हमलों को नाकाम किया, लेकिन 33वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील होने से वह नहीं रोक सका। मैच का तीसरा गोल कीरान गोवर्स ने किया। दिन के एक अन्य मैच में बेल्जियम ने मलेशिया को 6-2 से हराया।