होमग्राउंड पर अजेय अभियान जारी रखेगा राजस्‍थान

0

आज रंगीन रण में पहला मुकाबला दिल्ली और राजस्थान के बीच होगा जिसमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली करेगी रॉयल्स का खेल बिगाड़ने की कोशिश तो राजस्थान घर पर लगाएंगे सातवीं जीत के लिए जोर। पिछली बार जब राजस्थान और दिल्ली भिड़े थे रंगीन रण में तब रॉयल्स पड़े थे डेयरडेविल्स पर भारी और एक बार फिर राजस्थान का पलड़ा है इस मैच में भारी।जीत से बढ़ेगी प्… होमग्राउंड पर अजेय अभियान जारी रखेगा राजस्‍थानआज रंगीन रण में पहला मुकाबला दिल्ली और राजस्थान के बीच होगा जिसमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली करेगी रॉयल्स का खेल बिगाड़ने की कोशिश तो राजस्थान घर पर लगाएंगे सातवीं जीत के लिए जोर। पिछली बार जब राजस्थान और दिल्ली भिड़े थे रंगीन रण में तब रॉयल्स पड़े थे डेयरडेविल्स पर भारी और एक बार फिर राजस्थान का पलड़ा है इस मैच में भारी।जीत से बढ़ेगी प्लेऑफ की उम्मीदेंमुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा और यहां एक भी मैच नहीं हारे हैं शिल्पा के रॉयल्स। टूर्नामेंट में अब तक रॉयल्स ने सात मैच जीते हैं जिसमें से छह मुकाबले इस टीम ने अपने घर पर जीते हैं। पिछले मैच में इस टीम ने 179 के बडे स्कोर को चोस करते हुए किया वॉरियर्स का किया काम तमाम। द्रविड़ हर मैच मे दम दिखा रहे हैं तो चैंपियमस ट्रॉफी से ड्रॉप होने के झटके ने रहाणे की फॉर्म में वापसी करा दी है। अलावा इसके लाईन अप में वॉटसन, संजू सैमसन और पुणे के खिलाफ कमाल की पारी खेलने वाले स्टुअर्ट बिन्नी की मौजूदगी बल्लेबाज़ी को घातक बनाती है।हालांकि पुणे के खिलाफ पिछले मैच में जमकर पिटे गेंदबाज लेकिन लय में लौटने के लिए एक मैच ही चाहिए। गेंदबाज़ी लाइन-अप में श्रीसंत का वापसी तय लगती है।दिल्ली ना बिगाड़ दे रॉयल्स का खेलसनराइजर्स के खिलाफ सिर्फ 80 रन पर निपटने वाली दिल्‍ली प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है और रॉयलस के खिलाफ मैच सम्‍मान की लड़ाई से ज्यादा कुछ नहीं। जयवर्धने, वॉर्नर और सहवाग का खराब शॉट सेलेक्शन पिछले मैच में टीम को भारी पड़ा जिससे जीत के लिए उबरने की जरूरत है। गेंदबाज़ी में इरफान और उमेश के लिए चैंपियनस लीग के लिए अभ्यास का यह अच्छा मौका होगा।कुल मिलाकर राजस्थान जीत के साथ प्लेऑफ के और करीब पहुंचना चाहेगी तो खाली हाथ दिल्ली पार्टी सपॉयलर का काम करना चाहेगी।