स्लैप गेट प्रकरण हो या ललित मोदी का निलंबन इंडियन प्रीमियर लीग 2008 में अपनी शुरूआत से बाद से ही विवादों में घिरी रही है।यह लुभावना टूर्नामेंट कई बार गलत कारणों से खबरों में रहा जिसका क्रिकेट गतिविधियों से कोई लेना देना नहीं था।आईपीएल की शुरूआत से ही हुए विवादों की सूची इस प्रकार है-आईपीएल एक (2008)मुंबई इंडियन्स के कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह ने म…
स्लैप गेट प्रकरण हो या ललित मोदी का निलंबन इंडियन प्रीमियर लीग 2008 में अपनी शुरूआत से बाद से ही विवादों में घिरी रही है।यह लुभावना टूर्नामेंट कई बार गलत कारणों से खबरों में रहा जिसका क्रिकेट गतिविधियों से कोई लेना देना नहीं था।आईपीएल की शुरूआत से ही हुए विवादों की सूची इस प्रकार है-आईपीएल एक (2008)मुंबई इंडियन्स के कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह ने मोहाली में मैच हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के एस श्रीसंत को थप्पड़ मारा। श्रीसंत कैमरे पर रोते हुए दिखाई दिए। जांच के बाद बीसीसीआई ने हरभजन को 11 मैचों के लिए निलंबित किया। श्रीसंत ने मौजूदा 2013 सत्र में भी यह मुद्दा उठाया जिसके लिए उन्हें फटकार लगी।आईपीएल दो (2009)आम चुनावों के कारण टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित। विदेशी मुद्रा विनिमय से जुड़े नियमों के उल्लंघन के आरोप लगे। प्रवर्तन निदेशालय ने एक साल बाद आईपीएल के पूर्व आयुक्त के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया।किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों में शामिल मोहित बर्मन को एक महिला दर्शक से गलत व्यवहार के कारण सुरक्षा गार्डों ने पीटा। यह महिला दक्षिण अफ्रीका के प्रभावशाली औद्योगिक घराने से ताल्लुक रखती थी।शाहरूख खान और जान बुकानन के कप्तानी बांटने के फैसले ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में मतभेद पैदा किए। एक ब्लागर ने नकली आईपीएल खिलाड़ी बनकर विवाद पैदा किया। बाद में ब्लागर ने अपनी पहचान का खुलासा करते हुए दावा किया कि उसके ब्लाग में सब कुछ काल्पनिक था।आईपीएल तीन (2010)बीसीसीआई ने कोष में अनियमितता के आरोप में मोदी को निलंबित किया। विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने उस समय अपने पद से इस्तीफा दिया जब जांच में यह खुलासा हुआ कि कोच्चि टस्कर्स केरल को आईपीएल से जोड़ने में उनकी और उनकी महिला मित्र सुनंदा पुष्कर की भूमिका रही।आईपीएल चार (2011)टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले मनीष पांडे पर आईपीएल संचालन परिषद ने चार मैचों का प्रतिबंध लगाया क्योंकि वह फ्रेंचाइजी के साथ अनुचित करार में संलिप्त थे। उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले घरेलू भारतीय खिलाड़ी के लिए तय राशि ही मिली थी। टूर्नामेंट के बाद कोच्चि टस्कर्स केरल को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया क्योंकि वे फ्रेंचाइजी फीस का भुगतान करने में नाकाम रहे। उनके स्वामित्व प्रारूप में भी अनियमितता पाई गई।आईपीएल पांच (2012)नीलामी से पहले पुणे वारियर्स ने आईपीएल से हटने की धमकी दी क्योंकि बीसीसीआई ने अतिरिक्त विदेशी को खिलाने और मैच फीस को घटाकर 94 की जगह 74 मैच की करने के उनके आग्रह को स्वीकार नहीं किया। खिलाडि़यों को रिटेन किए बिना खुली नीलामी के उनके आग्रह को भी अस्वीकार कर दिया गया।आईपीएल के दौरान आरसीबी के क्रिकेटर ल्यूक पोमरबैश को एनआरआई महिला जोहल हमीद से बदतमीजी और उनके पुरुष मित्र को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मामला अदालत के बाहर सुलझाया गया।स्टिंग आपेरशन में स्पाट फिक्सिंग के लिए राजी होने के बाद डेक्कन चार्जर्स के तेज गेंदबाज टीपी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शलभ श्रीवास्तव पर मैच फिक्स करने के लिए राजी होने पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया।मोहनीष मिश्रा, अमित यादव और अभिनव बाली पर एक एक साल का प्रतिबंध लगा। पुणे वारियर्स के खिलाड़ी राहुल शर्मा और वेन पार्नेल मुंबई में रेव पार्टी में पकड़े गए। फ्रेंचाइजी फीस का भुगतान नहीं कर पाने पर डेक्कन चार्जर्स का अनुबंध बीसीसीआई ने रद्द किया।आईपीएल छह ( 2013दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, घरेलू खिलाडि़यों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया। राजस्थान रायल्स के इन तीनों खिलाडि़यों पर मौजूदा सत्र में स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप है। इन दिनों को दिल्ली लाया गया और अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजा।