नई दिल्ली। आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के तीन प्लेयर्स की गिरफ्तारी के बाद अब जांच की आंच टीम मालिकों तक जा पहुंची है। दिल्ली पुलिस ने आज सुबह राजस्थान रॉयल्स के के ऑनर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को तलब किया। दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि कुंद्रा के एक दोस्त ने एक टीम प्लेयर से मैच व पिच के बारे में जानकारी हासिल की थी। इसके अलावा पुलिस जानना चाहती है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों प्लेयर्स के बारे में पहले कभी कोई शिकायत मिली थी या उन पर कोई संदेह के हालात बने थे क्या।
पुलिस के रडार पर अब राज कुंद्रा के आ जाने के बाद साफ हो चला है कि उसकी जांच का दायरा और बढ़ गया है। मालूम हो कि मंगलवार को ही दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार राजस्थान रायल्स टीम के प्लेयर श्रीशांत समेत अन्य 26 आरोपियों पर “मकोका” लगा दिया है। इस केस में मकोका लगाए जाने के बाद अब मामले की सुनवाई मकोका की स्पेशल कोर्ट में होगी, जमानत याचिका पर सुनवाई भी नहीं हो पाएगी। केस मकोका कोर्ट में ही चलेगा। ऎसे में अगर आरोपी दोषी पाए जाते हैं तो इन्हें पांच-पांच साल की सजा हो सकती है।