आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले ने पूरी क्रिकेट बिरादरी को शर्मसार कर दिया है। खेलमंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि फिक्सिंग की वजह से उनका सिर शर्म से झुक गया है। साथ ही उन्होंने इस संकट की घड़ी में क्रिकेट को बचाने की युक्ति भी बताई है।खेल मंत्री ने यहां कहा, ‘यह काफी शर्मनाक है। एक युवा, खेलप्रेमी और देश का खेलमंत्री होने के नाते मेरा सिर…
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले ने पूरी क्रिकेट बिरादरी को शर्मसार कर दिया है। खेलमंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि फिक्सिंग की वजह से उनका सिर शर्म से झुक गया है। साथ ही उन्होंने इस संकट की घड़ी में क्रिकेट को बचाने की युक्ति भी बताई है।खेल मंत्री ने यहां कहा, ‘यह काफी शर्मनाक है। एक युवा, खेलप्रेमी और देश का खेलमंत्री होने के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया है। ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए कि यह दोबारा न होने पाए। यह सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है। हम क्रिकेट के बारे में इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि इसका खुलासा हुआ है, लेकिन यह सब दूसरे खेलों में भी चल रहा है।’बता दें कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के मद्देनजर कानून मंत्रालय फिक्सिंग विरोधी कानून बनाने पर विचार कर रहा है। खेलमंत्री ने बताया, ‘हम इस कानून के बारे में गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय के संपर्क में हैं। आगे बढ़ने से पहले अटॉर्नी जनरल से राय ली जाएगी।’साथ ही उन्होने उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि ऐसा कोई कानून या निरोधक हो। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि दूसरे खेलों में ऐसा नहीं हो रहा है। कौन जानता है कि दूसरे खेलों में भी इसकी शुरुआत हो चुकी हो।’इससे पहले खेलमंत्री के अलावा भी देश के कई दिग्गज नेता आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग और दूसरी हरकतों की निंदा कर चुके हैं। शरद यादव ने तो आईपीएल को तुरंत बंद करने का सुझाव तक दे डाला है।जानकारों का मानना है कि स्पॉट फिक्सिंग से आईपीएल की साख में बट्टा लगा है। अब लोग हर मैच को शक के नजरिए से देख रहे हैं, जो इस खेल का रोमांच घटा रहा है।