आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में कथित रूप से शामिल एक सटोरिये को आज तड़के हैदराबाद हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया जब वह दुबई भागने की कोशिश में था। जांचकर्ताओं ने बताया कि उससे पूछताछ के बाद इस मामले में दूसरी टीम की भागीदारी के बारे में सुराग मिलेगा।दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने प्रेस ट्रस्ट को बताया , मुंबई के रहने वाले मोहम्मद याहया को हैदर…
आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में कथित रूप से शामिल एक सटोरिये को आज तड़के हैदराबाद हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया जब वह दुबई भागने की कोशिश में था। जांचकर्ताओं ने बताया कि उससे पूछताछ के बाद इस मामले में दूसरी टीम की भागीदारी के बारे में सुराग मिलेगा।दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने प्रेस ट्रस्ट को बताया , मुंबई के रहने वाले मोहम्मद याहया को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया । वह दुबई भागने की फिराक में था। उन्होंने कहा कि याहया को दिल्ली लाया गया है और उससे पूछताछ के बाद मामले में नये सुराग मिलने की उम्मीद है । उन्होंने तफ्सील से जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि समय आने पर वह इसका खुलासा करेंगे।पुलिस सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार सटोरियों से बातचीत के बाद इसमें याहया की भूमिका के बारे में पता चला। इससे पहले पुलिस ने हवाई अड्डा अधिकारियों को सूचित कर दिया था कि याहया को विदेश जाने नहीं दिया जाये। उनका मानना है कि इस गिरफ्तारी से जांचकर्ताओं को दूसरी आईपीएल टीम के सट्टेबाजी रैकेट में कथित तौर पर शामिल दूसरी टीम के बारे में सुराग मिलेगा। आयुक्त ने कल कहा था कि कम से कम तीन और खिलाड़ी और एक और आईपीएल टीम स्पाट फिक्सिंग में जांच के घेरे में है।