आईपीएल-6 की डेब्यू टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद युवा हनुमा विहारी की रणनीतिक और आलराउंडर तिसारा परेरा की तूफानी पारी की बदौलत शुक्रवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंच गई है।सनराइजर्स की गेंदबाजी आईपीएल के पूरे सीजन में अब तक बेहतरीन रही है और इस मैच में भी सनराइजर्स के गेंदबाजों में कम…
आईपीएल-6 की डेब्यू टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद युवा हनुमा विहारी की रणनीतिक और आलराउंडर तिसारा परेरा की तूफानी पारी की बदौलत शुक्रवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंच गई है।सनराइजर्स की गेंदबाजी आईपीएल के पूरे सीजन में अब तक बेहतरीन रही है और इस मैच में भी सनराइजर्स के गेंदबाजों में कमाल की गेंदबाजी की। किंग्स इलेवन की शुरुआत इस मैच में भी अच्छी नहीं रही और ऑपनिंग जोड़ी सस्ते में ही पवेलियन लौट गई। हालांकि किंग्स इलेवन का स्कोर एक समय 16 ओवर में 102 रन था, लेकिन इसके बाद उसने 21 रन के अंदर 5 विकेट गंवा दिये। आखिर में सनराइजर्स 9 विकेट पर सिर्फ 123 रन ही बना पाया। यह स्कोर भी कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 25 गेंद पर 26 रन और पीयूष चावला ने 15 गेंद पर 23 रन बदौलत पहुंचा।सनराइजर्स की जीत की नींव गेंदबाजों ने रखी। इशांत शर्मा 29 रन देकर दो और डेल स्टेन 14 रन देकर एक ने फिर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जबकि स्पिनर अमित मिश्रा 29 रन देकर दो और करण शर्मा 19 रन देकर दो विकेट ने भी शानदार गेंदबाजी की।जीत के लिए 124 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम के लिए यह कोई मुश्किल काम नहीं था, पर किंग्स इलेवन के गेंदबाजों ने भी नियमित अंतराल पर विपक्षी टीम के विकेट गिराए जिससे मैच कभी भी पूरी तरह से सनराइजर्स के हाथ में नहीं गया। लेकिन काफी उतार-चढ़ावों से गुजरने के बाद 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की। युवा हनुमा विहारी ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया तथा 39 गेंद पर 46 रन बनाये। परेरा ने आखिर में जब मैच करीबी लग रहा था तब 11 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन ठोके।सनराइजर्स की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और वह दस अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। किंग्स इलेवन को पांचवें मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी। वह चार अंक के साथ छठे स्थान पर है।