आईसीसी ने अफगानिस्तान को एसोसिएट सदस्य का दर्जा दे दिया है और यह दर्जा पाने वाला वह आठवां एशियाई तथा कुल 38वां देश हो गया है।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ डाक्टर नूर मोहम्मद ने कहा , अफगानिस्तान एकमात्र देश है जिसे इतने कम समय में एसोसिएट सदस्यता मिली है । यह क्रिकेट को बढावा देने के लिये अफगानिस्तान के प्रयासों का नतीजा है। एशियाई क्रिकेट परिष… आईसीसी ने अफगानिस्तान को एसोसिएट सदस्य का दर्जा दे दिया है और यह दर्जा पाने वाला वह आठवां एशियाई तथा कुल 38वां देश हो गया है।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ डाक्टर नूर मोहम्मद ने कहा , अफगानिस्तान एकमात्र देश है जिसे इतने कम समय में एसोसिएट सदस्यता मिली है । यह क्रिकेट को बढावा देने के लिये अफगानिस्तान के प्रयासों का नतीजा है। एशियाई क्रिकेट परिषद ने पिछले साल अफगानिस्तान का नामांकन भेजा था । उसे दर्जा देने का फैसला आईसीसी ने लंदन में आज खत्म हुए सालाना सम्मेलन में लिया।एशिया से हांगकांग, कुवैत, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर, थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात पहले ही आईसीसी के एसोसिएट सदस्य हैं। अब अफगानिस्तान को आईसीसी से अधिक धन मिल सकेगा और टीम को भी खेलने के अधिक मौके मिलेंगे।