इमालवा – पुणे | सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कम स्कोर वाले आईपीएल छह के अपने पहले मैच में 22 रन की शिकस्त के बाद पुणे वारियर्स की टीम आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्ले से बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेगी। पिछले मैच में ऐसा लग रहा था कि एंजेलो मैथ्यूज की अगुआई वाली टीम हैदराबाद फ्रेंचाइजी के 126 रन के स्कोर को लांघ लेगी लेकिन अच्छी शुरूआत के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
टीम आज होने वाले मैच में उन गलतियों से बचने की कोशिश करेगी जो उसने पहल की थी। हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ दो रन बनाने वाले भारत के सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होंगे। घरेलू टीम को इसके अलावा बायें हाथ के इस स्पिनर से काफी उम्मीद होंगी जिन्होंने पिछले मैच में दो ओवर में सिर्फ आठ रन देकर एक विकेट चटकाया था। भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा और कप्तान मैथ्यूज की मौजूदगी में टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नजर आता है लेकिन टीम ने हैदराबाद के खिलाफ कल स्पिनर मार्लन सैमुअल्स के साथ गेंदबाजी की शुरूआत का जुआ खेला था।
दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ करने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल में पिछले पांच टूर्नामेंट में कभी अपना पहला मैच नहीं जीता है और एडम गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली टीम इस साल इस सिलसिले को तोडऩे की पूरी कोशिश करेगी। टीम को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शान मार्श की कमी खलेगी जिन्हें फरवरी में इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी और उनके अप्रैल के दूसरे हाफ में किंग्स इलेवन से जुडऩे की उम्मीद है। गिलक्रिस्ट उनके हमवतन ऑस्ट्रेलियाई डेविड हसी और ल्यूक पोमरबैश की मौजूदगी में किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी हालांकि प्रभावशाली है।
साथ ही आलराउंडर अजहर महमूद और दिमित्री मास्केरनहास की मौजूदगी मध्यक्रम को मजबूत देती है। ऑस्ट्रेलिया के रेयान हैरिस, हाल में खरीदे गए मनप्रीत गोनी और प्रवीण कुमार के रूप में टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद हैं जबकि अनुभवी पीयूष चावला स्पिन विभाग में मजबूत विकल्प हैं।