इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिलने से ‘दुखी’ केविन पीटरसन अब आईपीएल-8 में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। वह 15 मई को भारत पहुंचेंगे। पीटरसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि काउंटी क्रिकेट में ट्रिपल सेन्चुरी मारने के बाद भी पीटरसन को आगामी एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं मिली है। पीटरसन ने कहा, ”कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद ने मुझे काउंटी खेलने के लिए रिलीज किया था। उनके पास मुझे वापस बुलाने के भी अधिकार हैं। इसलिए अब उनके कहने पर मैं आईपीएल में खेलूंगा। ये मेरे लिए अच्छा मौका है दुख से उबरने का।”
2 करोड़ में बिके थे पीटरसन
2015 में हुई आईपीएल नीलामी में पीटरसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने दो करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड टीम में सिलेक्शन के लिए आईपीएल के बजाए काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया था। अब राष्ट्रीय टीम में स्थान नहीं मिलने के बाद वो आईपीएल में खेलेंगे।
मजबूत होगी सनराइजर्स हैदराबाद
पीटरसन के टीम में शामिल होने से सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग को फायदा होगा। ट्रिपल सेन्चुरी लगाकर पीटरसन अपना फॉर्म साबित कर चुके हैं। उन्होंने पिछले सीजन में भी अच्छा परफॉर्म किया था। अभी हैदराबाद की बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर, शिखर धवन और हेनरिक्स पर निर्भर है। पीटरसन के आने के बाद बल्लेबाजी क्रम और मजबूत हो जाएगा। जरूरत पड़ने वे बॉलिंग भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वे बेहतरीन फील्डर भी हैं। उनके आने से सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
बचे हैं दो लीग मैच
अभी 12 में से सात मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। उसे अभी दो लीग मैच और खेलने हैं। 15 मई को सनराइजर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। इस मैच के लिए पीटरसन के उपलब्ध होने की संभावना बेहद कम है। हालांकि, 17 मई को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले मैच में पीटरसन हैदराबाद की जर्सी में मैदान पर नजर आ सकते हैं।

By parshv