इंग्लैंड चैम्पियनशिप: सेमीफाइनल में पहुंचीं साइना

0

इंडिया की टॉप बैडमिंटन प्‍लेयर साइना नेहवाल ने शुक्रवार को वूमेन सिंगल मुकाबले में वर्ल्‍ड की पूर्व नम्बर वन खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग पर रोमांचकारी जीत दर्ज करके ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।इस टूर्नामेंट में साइना ने वर्ल्‍ड के तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने शिजियान को 23-21 19-21 21-16 से पराजित किया। इस मैच में साइना… इंग्लैंड चैम्पियनशिप: सेमीफाइनल में पहुंचीं साइना

इंडिया की टॉप बैडमिंटन प्‍लेयर साइना नेहवाल ने शुक्रवार को वूमेन सिंगल मुकाबले में वर्ल्‍ड की पूर्व नम्बर वन खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग पर रोमांचकारी जीत दर्ज करके ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।इस टूर्नामेंट में साइना ने वर्ल्‍ड के तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने शिजियान को 23-21 19-21 21-16 से पराजित किया। इस मैच में साइना ने शुरुआत से ही शिजियान पर बढ़त बनाए रखी। हालांकि दूसेर राउंड में जरूर शिजियान ने कुछ प्‍वाइंट की बढ़त बनाई, लेकिन तीसरे राउंड में साइना काफी आगे निकल गईं।   साइना का अगला मुकाबला आज चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी की जूलियन शेंक और आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रतचनोक इंतानोन के बीच विजयी होने वाली खिलाड़ी से होगा। हालांकि विश्व के नम्बर नौ खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप के चैंपियनशिप में आगे बढ़ने पर चीन के चेन लांग ने रोक लगा दी। लांग ने पुरुषों के एकल मुकाबले में पारुपल्ली को 21-16 21-10 से पराजित कर दिया।   साइना ने वादा किया था कि साल 2013 उनके लिए बेहतर साबित होगा, अभी तक तो उनकी कही बात सही साबित हो रही है। उम्‍मीद है कि साइना इस टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंच खिताब पर कब्‍जा करेंगी।