इंदौर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज बुधवार को यहां के होलकर स्टेडियम में जारी सीरीज के दूसरे वनडे में भारत फिलहाल बैकफुट पर है। टीम इंडिया ने अंतिम समाचार मिलने तक 20 ओवर में 90/3 रन बना लिए। अजिंक्य रहाणे 44 और धोनी पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। पिछले मैच में 150 रन बनाने वाले रोहित शर्मा (1) दूसरे ही ओवर में कागिसो रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
शिखर धवन को मोर्न मोर्केल ने डुमिनी के हाथों कैच कराया। उन्होंने 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए। विराट कोहली 18 गेंदों पर 12 रन बना रन आउट हुए। बेहरादीन ने रहाणे की कैच छोडने के बाद दूसरा रन लेने की कोशिश कर रहे कोहली को स्टेन के पास थ्रो कर रन आउट कराया।
इससे पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं। घायल रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी व अमित मिश्रा की जगह अक्षर पटेल, हरभजन सिंह व मोहित शर्मा को मौका दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
भारत : महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, उमेश यादव।
दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फरहान बेहरादीन, डेल स्टेन, कागिसो रबादा, मोर्न मोर्केल, इमरान ताहिर।