ऑर्थर के फैसले पर वॉटसन ने दी संन्‍यास की धमकी

0

लगातार हार और उसके बाद अनुशासन का डंडा, तो चिंगारी भड़कनी तय थी। पूर्व क्रिकेटर्स ने कोच मिकी ऑर्थर के इस रवैये पर सवालों की बौछार कर दी लेकिन आर्थर को सहारा मिला खुद टीम से निलंबित प्लेयर जेम्स पैंटिसन का। जिसने आर्थर की सजा को सही ठहरा कर सबकी जबान पर लगा दिया ताला। ल‍ेकिन शेन वॉटसन ने ऑर्थर के इस फैसले के खिलाफ जाते हुए कहा कि संन्यास की धमकी दे… ऑर्थर के फैसले पर वॉटसन ने दी संन्‍यास की धमकीलगातार हार और उसके बाद अनुशासन का डंडा, तो चिंगारी भड़कनी तय थी। पूर्व क्रिकेटर्स ने कोच मिकी ऑर्थर के इस रवैये पर सवालों की बौछार कर दी लेकिन आर्थर को सहारा मिला खुद टीम से निलंबित प्लेयर जेम्स पैंटिसन का। जिसने आर्थर की सजा को सही ठहरा कर सबकी जबान पर लगा दिया ताला। ल‍ेकिन शेन वॉटसन ने ऑर्थर के इस फैसले के खिलाफ जाते हुए कहा कि संन्यास की धमकी दे डाली।भले ही कोच मिकी ऑर्थर के इस कठोर फैसले में कई पूर्व खिलाड़ियों को तानाशाही रवैया जरुर नजर आ रहा हो लेकिन इस बुरे वक्त में खुद जेम्स पैटिंसन के कोच को मिले साथ ने उन्हें हौसला जरुर दिया होगा। लेकिन शेन वॉटसन ने ऑर्थर के इस फैसले के खिलाफ जाते हुए कहा कि फैसला बहुत कठोर है और मैं संन्यास के बारे में भी सोच सकता हूं।वहीं ऑर्थर के इस फैसले की कुछ ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाडि़यों ने जमकर आलोचना की। पूर्व क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने कहा कि यह कोई स्कूल के बच्चों का टूर नहीं है जो इतनी सी साधारण बात पर सज़ा दी गई। वहीं मार्क वॉ ने कहा यह कोई अंडर 6 का टूर्नामेंट नहीं है बल्कि टेस्ट क्रिकेट है। पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने भी ऑर्थर के खिलाफ हल्‍ला बोलते हुए कहा कि जो भी हो रहा है वो बेहूदा है। जबकि डैरेन लेहमन ने कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा मूर्खतापूर्ण वाक्या नहीं सुना है।सभी ने एक सुर में ऑर्थर के इस कदम को गैरजिम्मेदार बताया। दरअसल कोच मिकी ऑर्थर ने हैदराबाद टेस्ट में करारी मात मिलने के बाद खिलाड़ियों से कमबैक प्लान का प्रेजेंनटेशन देने को कहा था। सभी ने कोच की सुनी लेकिन  शेन वॉटसन, उस्मान ख्वाजा, मिशेल जॉनसन और जेम्स पैटिंसन ने कोच की बात को कर दी अनसुनी और यह बात कोच मिकी ऑर्थर को इस कदर अखरी कि चारों खिलाड़ी कर दिए गए मोहाली टेस्ट से आउट। इस फैसले के विरोध में वॉटसन बगावत पर उतर आए हैं लेकिन कारवाई की चपेट में आए चार खिलाड़ियों मे से एक तेज गेंदबाज़ जेंम्स पैटिंसन के मुताबिक यह सज़ा जायज़ है।इससे पहले खुद कोच मिकी आर्थर भी साफ कर चुके हैं कि टीम का लक्ष्‍य टेस्ट में नबर वन बनना है और उसके लिए जरुरी है अनुशासन और जो इसका पलन नहीं करेगा वो टीम से बाहर होगा चाहे वो कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो।