ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप: साइना फाइनल में पहुंची, पीवी सिंधू बाहर

0

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की बेलात्रिक्स मैनुपुती को हराकर ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, लेकिन भारत की उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू इस चैम्पियनशिप से बाहर हो गई हैं।विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी साइना ने बेलात्रिक्स को 21-16, 21-11 से पराजित किया। 22 साल की साइना क्वार्टर फाइनल में शनिवार… ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप: साइना फाइनल में पहुंची, पीवी सिंधू बाहर

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की बेलात्रिक्स मैनुपुती को हराकर ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, लेकिन भारत की उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू इस चैम्पियनशिप से बाहर हो गई हैं।विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी साइना ने बेलात्रिक्स को 21-16, 21-11 से पराजित किया। 22 साल की साइना क्वार्टर फाइनल में शनिवार को चीन की शिजियान वांग से भिड़ेंगी।साइना ने गुरुवार थाईलैंड की सपसिरी ताएराताचाई को मात देकर चैम्पियनशिप में बेहतरीन आगाज किया था।लेकिन भारत की उभरती बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू चैम्पियनशिप से बाहर हो गई हैं। उन्हें जर्मनी के चौथी वरीय खिलाड़ी जूलियन शेंक से हार का सामना करना पड़ा।     विश्व में 16वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को शेंक ने महिलाओं के एकल वर्ग में 17-21, 14-21 से हरा दिया।उधर, भारत के शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी पी कश्यप ने चीनी ताइपे के जेन हाओ सु को सीधे गेम में हराकर चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।    दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने नेशनल इंडोर एरेना में पहले दौर के मैच में 43 मिनट में 21 . 17, 21 . 18 से जीत दर्ज की। वह अगले दौर में जापान के सातवें वरीय केनिची टैगो से भिड़ेंगे। क्वालीफाइंग राउंड जीतकर मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले सौरभ वर्मा भी पुरुष एकल में अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रहे। अजय जयराम का सफर हालांकि पहले दौर में ही थम गया। उन्हें चीन के झेंगमिंग वैंग ने 15 . 21, 21 . 18, 21 . 10 से हराया।ऑल इंग्‍लैंड चैम्पियनशिप में शुरुआत से भारतीय खिलाडि़यों का दबदबा रहा और अब लगता है कि यहां से बड़ा खिताब साइना अपने नाम करेंगी।