कमजोर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को होना होगा और आक्रामक : वेड

0

आस्ट्रेलियाई टीम में विकेटकीपर मैथ्यू वेड का मानना है कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में कमजोरों की तरह बर्ताव किया जबकि उन्हें अधिक आक्रामक होने की जरूरत है।बकौल वेड, हम पर आक्रमण करना आसान हो गया क्योंकि हम कमजोरों की तरह पेश आए। हमें और आक्रामक होना होगा ताकि गेंदबाजों पर दबाव बनाया जा सके।आस्ट्रेलियाई मीडिया ने वेड के… कमजोर आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को होना होगा और आक्रामक : वेड

आस्ट्रेलियाई टीम में विकेटकीपर मैथ्यू वेड का मानना है कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में कमजोरों की तरह बर्ताव किया जबकि उन्हें अधिक आक्रामक होने की जरूरत है।बकौल वेड, हम पर आक्रमण करना आसान हो गया क्योंकि हम कमजोरों की तरह पेश आए। हमें और आक्रामक होना होगा ताकि गेंदबाजों पर दबाव बनाया जा सके।आस्ट्रेलियाई मीडिया ने वेड के हवाले से कहा , यदि भारतीय गेंदबाज लय में आ गए तो हम मैच में वापसी नहीं कर सकेंगे। हमें और आक्रामक होना ही होगा।गौरतलब है पहले दो टेस्ट में आस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से उन्नीस साबित हुई और साफ नजर आया कि वे किस हद तक कप्तान माइकल क्लार्क पर निर्भर हैं।वेड ने कहा कि आस्ट्रेलिया को बाकी दो टेस्ट में क्लार्क पर से दबाव हटाना होगा । तीसरा टेस्ट मोहाली में 14 मार्च से खेला जायेगा। उन्होंने आगे कहा ,माइकल ने हमारे लिये काफी रन बनाए हैं। जब मैं दूसरे टेस्ट में आउट हुआ तो मुझे काफी निराशा हुई। हमने करीब 150 रन जोड़ लिए थे और हम अच्छा खेल रहे थे। मैं उसका साथ दे पाता तो अच्छा होता।उन्होंने कहा, हमें उसका साथ देकर उस पर से दबाव हटाना होगा। मुझे यकीन है कि वह रन बनाता रहेगा। हैदराबाद टेस्ट में चोट के बावजूद खेलने वाले वेड ने स्वीकार किया कि टीम ने कोचिंग स्टाफ का सिर शर्म से झुकाया है। वेड के मुताबिक उनका रवैया काफी सकारात्मक रहा है लेकिन हमें उन्हें नतीजे देने होंगे । उन्होंने हम पर काफी मेहनत की है।वेड ने कहा, अभ्यास के समय उन्होंने लगातार हमें गेंदबाजी की और हमारे खेल पर काफी उर्जा खर्च की। अभी अगले मैच में समय है और हमें रन बनाकर, विकेट लेकर और टेस्ट मैच जीतकर उन्हें इस मेहनत का फल देना होगा। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों को भारतीय हालात में ढलने में काफी मुश्किलें पेश आ रही है।वेड ने कहा, आस्ट्रेलिया और यहां के हालात में काफी फर्क है और इसके अनुकूल ढलने में अधिक समय लग रहा है लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हमने दो अभ्यास मैच खेले और उनमें अच्छा प्रदर्शन भी किया था।