कुल्टर नाइल ने फेंकी ऐसी गेंद की बोल्ड होने के बाद भी नॉटआउट रहा बल्लेबाज

0

आईपीएल 10 में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल के साथ एक ऐसी हैरान कर देने वाली घटना हो गई कि सब देखते रह गए. फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ नाथन कुल्टर नाइल की एक मौके पर गेंद विकेट पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी जिसके चलते बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया.

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कुल्टर नाइल अपना 19वां ओवर फेंकने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर तेजी से बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत को पैवेलियन की राह दिखा दी. लेकिन इसके बाद कुल्टर नाइल के साथ जो हुआ वो काफी हैरान करने वाला था. कुल्टर नाइल ने जब 19वें ओवर की आखिरी गेंद डाली तो उनकी गेंद पैट कमिंस को छकाते हुए लेग स्टंप पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी जिसके चलते पैट कमिंस नॉट आउट रहे.

इसके बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कूल्टर नाइल का प्रदर्शन खासा अच्छा रहा, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट झटके. कुल्टर नाइल ने सैम बिलिंग्स, करुण नायर और ऋषभ पंत के विकेट चटकाए.