केकेआर ने लगाई हार की हैट्रिक, चेन्नई ने भी 4 विकेट से हराया

0

आईपीएल-6 के 26वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग ने कोलकाता नाइटराईडर को 4 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई ने 5 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट खोकर आवश्यक 120 रन बना लिए। चेन्नई की ओर से सर्वाधिक 40 रन माइक हसी ने बनाया जबकि सर जडेजा ने नाबाद 36 रनों का योगदान किया और 5 गेंद शेष रहते ही मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया।पहले गेंदबाजी, फिर बल्लेबाजी बेहतरीन प्रदर्शन… केकेआर ने लगाई हार की हैट्रिक, चेन्नई ने भी 4 विकेट से हराया

आईपीएल-6 के 26वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग ने कोलकाता नाइटराईडर को 4 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई ने 5 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट खोकर आवश्यक 120 रन बना लिए। चेन्नई की ओर से सर्वाधिक 40 रन माइक हसी ने बनाया जबकि सर जडेजा ने नाबाद 36 रनों का योगदान किया और 5 गेंद शेष रहते ही मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया।पहले गेंदबाजी, फिर बल्लेबाजी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रवीन्द्र जडेजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। जडेजा ने कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर के अपने गेंदबाजी स्पेल में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 36 रन बनाए।इससे पहले, कोलकाता नाइटराइर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 119 रन बनाए थे। कोलकाता की ओऱ से कप्तान गौतम गंभीर व युसुफ पठान ने सर्वाधिक 25-25 रन बनाए। चेन्नई की ओर से रवीन्द्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।हालांकि कोलकाता के 120 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 40 के योग पर चेन्नई के 3 विकेट गिर गए। लेकिन ओपनर माइक हसी के जमे रहने से चेन्नई लगातार मैच में बनी रही।चेन्नई की ओर से कप्तान धोनी समेत कोई भी खिलाड़ी कोलकाता के गेंदबाजों के खिलाफ कोई करिश्मा नहीं कर सके। लेकिन करिश्माई हरफनमौला खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा के आने के बाद मैच एकाएक चेन्नई के पलड़े में वापस आ गया औऱ जडेजा के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चेन्नई जीत के मुहाने तक पहुंच सकी।जडेजा ने महज 14 गेंदों में 3 चौके व 3 छ्क्के की मदद से कुल 36 रन बनाए। वहीं, माइक हसी ने 51 गेंदों में 2 चौके औऱ 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। हालांकि इस मैच को जीत की मुकाम तक पहुंचाने में हसी के 40 रन काफी महत्वपूर्ण रहा, लेकिन जडेजा की आतिशी बल्लेबाजी ने चेन्नई को 5 गेंद शेष रहते ही आवश्यक 120 रन का आकड़ा पार कर लिया।कोलकाता की ओर से इस्तेमाल किए गए सभी गेंदबाजों में रजत भाटिया को छोड़कर सभी को विकेट हासिल हुआ। सुनील नरेन, सेनानायके, जैक्स कॉलिस, युसुफ पठान को 1-1 विकेट हासिल हुए।