कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए रीयाल मैड्रिड के खिलाड़ी मारियानो

0

स्पेन की शीर्ष फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ की चैम्पियन रीयाल मैड्रिड ने कहा कि उसके फारवर्ड मारियानो को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया। यह घोषणा ऐसे समय हुई जब टीम ने सात अगस्त को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ खेली जाने वाली चैम्पियंस लीग मुकाबले के लिए अभ्यास शुरू की है। अंतिम-16 दौर के इस मुकाबले के पहले चरण में रीयाल मैड्रिड को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

टीम के बयान में कहा गया कि मारियानो कि ‘स्वास्थ्य स्थिति’ सही थी और वह स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। ला लीगा का खिताब जीतने के बाद खिलाड़ियों को 10 दिनों का विश्राम दिया गया था। अभ्यास से पहले पूरी टीम की सोमवार को कोविड-19 जांच हुई थी।