रंगीन रण में आज खेले जाएंगे दो मुकाबले जिसमें पहला मुकाबला होगा कोलकाता नाइट राइजर्स का बैंगलोर की टीम से। चैलैंजर्स विजय रथ पर सवार हैं जबकि केकेआर को मिली अपने पिछले मैच में मात। रंगीन रण में अब डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को मिलेगा बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स से चैलेंज। अब विराट और गंभीर का होगा आमना सामना।गंभीर के सामने ‘विराट’ चैलेंजविरा… रंगीन रण में आज खेले जाएंगे दो मुकाबले जिसमें पहला मुकाबला होगा कोलकाता नाइट राइजर्स का बैंगलोर की टीम से। चैलैंजर्स विजय रथ पर सवार हैं जबकि केकेआर को मिली अपने पिछले मैच में मात। रंगीन रण में अब डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को मिलेगा बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स से चैलेंज। अब विराट और गंभीर का होगा आमना सामना।गंभीर के सामने ‘विराट’ चैलेंजविराट एंड कंपनी है जीत के रथ पर सवार और इस टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दी है सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान कोहली के करिश्में की बदौलत करारी मात। जीत के साथ गेल की रेल पर जीत की सवारी का टैग भी चैलेंजर्स ने धो डाला और बता दिया कि इस बार उन्हें रोकना होगा ना मुमकिन। बल्लेबाज़ी में गेल और कोहली एक एक मैच में रंग दिखा चुके हैं अलावा इसके दिलशान, डीविल्यिर्स अग्रवाल की मौजूदगी में कोलाकता का काम तममाम करने के लिए विराटच के पास कई हथियार हैं। वहीं गेंदबाजी में आरपी सिंह, विनय कुमार और जयदेव उनदकट की तिकडी रंग में है तो मुरलीधरन भी विरोधियों को फिरकी में फंसा रहे हैं जाहिर है डिफेंडिग चैंपियन की राह आसान नहीं है।जागो केकेआर जागोअपने पिछले मुकाबले में कोलकाता के नाइट राइडर्स नहीं भर सके थे उड़ान। रॉयल्स ने बिगाड़ दी थी इस टीम की लय लेकिन इस टीम में है वो बात जो चैलेंजर्स को दे सके चैलेंज। कप्तान गौतम गंभीर और मनविंदर बिस्ला पर है ओपनिंग का जिम्मा तो मिडिल ऑर्डर में कालिस, मनोज तिवारी को लगानी होगी टीम की नैय्या पार। टीम के लिए प्लस प्वाइंट मोर्गेन की धमाकेदार फॉर्म है लेकिन टीम की असली ताकत है गेंदबाज़ी। जहां रहस्मयी स्पिनर सुनील नारायण दो मैचों में 6 विकेट के साथ हर किसी पर पड़ रहे हैं भारी। साथ ही ब्रेट ली हैं इस टीम की जान जो टीम को हर बार दिला रहे हैं ब्रेक थ्रू। तो देखना होगा इस फाइट में बैंगलोर के चैलेंजर्स मारते हैं बाजी या फिर राइडर्स देते हैं अपने किंग खान को जीत का जश्न मनाने का मौका।