आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के मैच कहां खेले जाएंगे इसकी घोषणा मंगलवार को हो गई है. कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा.

बीसीसीआई ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के खेल स्थलों की घोषणा के साथ इस इवेंट के लिए मैनेजिंग कमिटी के सदस्यों की घोषणा भी की. अगले साल 11 मार्च से 3 अप्रैल के बीच भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.

बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, मोहाली, मुंबई, नागपुर और नई दिल्ली में मैच खेले जाएंगे, इसके अलावा कोलकाता में फाइनल समेत मैच खेले जाएंगे. अनुराग ठाकुर ने मैच स्थलों की घोषणा करते हुए कहा, ‘बीसीसीआई को इस प्रतिष्ठित इवेंट की मेजबानी करने पर गर्व है. इन सभी मैच स्थलों पर बड़े मैच खेले जा चुके हैं. इस घोषणा के साथ हमने इस इवेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हम चाहते हैं कि यह वर्ल्ड टी-20 बहुत शानदार और यादगार रहे. मुझे उम्मीद है कि सभी मैच स्थल वर्ल्ड क्लास मैच का आयोजन करेंगे.’

By parshv