भारत ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने ये सीरीज 3-1 से अपने नाम की। आखिरी मैच में भारत को जीत के लिए 206 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 36.5 ओवर में हासिल कर लिया। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार सेन्चुरी (111*) और दिनेश कार्तिक ने फिफ्टी (50*) लगाई।
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवरों में 205/9 रन बनाए थे। मैन ऑफ द मैच बने विराट ने विनिंग सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। मोहम्मद शमी और उमेश यादव की घातक गेंदबाजी से भारत ने 5वें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को 9 विकेट पर 205 रन ही बनाने दिए। शमी ने 48 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि उमेश यादव ने 53 रन देकर तीन विकेट लेकर शीर्ष क्रम झकझोरने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पंड्या और केदार जाधव ने 1-1 विकेट लिया है।
विंडीज में लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीत
टीम इंडिया ने इस सीरीज को जीतकर कैरेबियाई धरती पर सीरीज जीत की हैट्रिक कर ली है। इससे पहले भारत ने साल 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। वहीं, साल 2011 में सुरेश रैना की कप्तानी में 3-2 से सीरीज जीती थी। वहीं कैरेबियाई धरती पर ओवरऑल ये भारत की चौथी वनडे सीरीज जीत है। दोनों देशों के बीच यहां कुल 8 सीरीज हुई हैं, दोनों टीमों ने 4-4 सीरीज जीती हैं। भारत ने सौरव गांगुली (2002), एमएस धोनी (2009), सुरेश रैना (2011) और विराट कोहली (2017) की कप्तानी में वहां वनडे सीरीज जीती हैं।