श्रीलंका के खिलाफ खेले जानी वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 6वां दोहरा शतक जड़ दिया है। विराट बतौर कप्तान सर्वाधिक दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और इसके साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रिकॉर्ड बना इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
कोहली ने बेतौर कप्तान ये कारनामा करके वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गए है और इससे पहले इन्होंने नागपुर टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़े हुए अॉस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ग्रेम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। इन्होंने अपने टेस्ट करियर में चार दोहरा शतक लगा थे।
सचिन-सहवाग की बराबरी
सर्वाधिक दोहरे शतकों के मामले में विराट ने सचिन और सहवाग की बराबरी कर ली है। दिलचस्प बात तो यह है कि विराट ने 5 दोहरे शतक पिछले 15 महीनों में बनाए हैं। सचिन और सहवाग भी टेस्ट क्रिकेट में 6-6 दोहरे शतक लगा चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ 2 दोहरा शतक
कोहली ने अपने दोहरे शतकों की संख्या 5 तक पहुंचा दी। कोहली ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में (213), इंग्लैंड के खिलाफ(235), न्यूजीलैंड के खिलाफ (211), बांग्लादेश के खिलाफ (204) और वेस्टइंडीज के खिलाफ (200) रनों की पारी खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ कोहली का ये दूसरा दोहरा शतक है।
विनोद कांबली लगा चुके 2 दोहरे शतक
विराट कोहली ने लगातार 2 टेस्ट मैच में 2 दोहरे शतक लगाने वाले वह दूसरे भारतीय बने हैं। इससे पहले विनोद कांबली लगातार 2 टेस्ट मैच में 2 दोहरे शतक लगा चुके हैं। इससे पहले विनोद कांबली यह कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने 1992-93 में इंग्लैंड (224) और जिम्बावे (227) के खिलाफ दोहरे शतक लगाए थे। सर डॉन ब्रैडमैन 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाड़ी वेली हैमंड 2 बार ऐसा कर चुके हैं।