भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा कि जूनियर विश्व कप टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ी उत्साहित हैं और उनका ध्यान अधिक से अधिक गोल करने पर केंद्रित है।
जूनियर हॉकी विश्व कप को शुरू होने में अब दस दिन बचे हैं और भारतीय टीम इसे लेकर सीनियर टीम के कोच ओल्टमैंस के नेतृत्व में कड़ा अभ्यास कर रही है। ओल्टमैंस ने कहा कि सर्कल में गोल करने के लिए हमने खिलाडिय़ों के साथ विभिन्न रणनीतियों पर काम किया। खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और वे अपना पूरा ध्यान अधिक से अधिक गोल पर केंद्रित किए हुए है।
ओल्टमैंस ने कहा कि हमें दो टीमों के खिलाफ ही अभ्यास मैच खेलने हैं। इसके बाद हमारे पास और कोई अभ्यास मैच नहीं है। इसलिए हम चाहेंगे कि इन मैचों में हम अच्छी तरह से लय में लौटे और अपने प्रदर्शन में और सुधार करें। भारतीय टीम अपना पहला अभ्यास मैच दो दिसंबर को अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी। दूसरा अभ्यास मैच पांच दिसंबर को नीदरलैंड्स से होगा। भारतीय खिलाडिय़ों ने नवनिर्मित पद्मश्री मुहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में अभ्यास किया, जहां टूर्नामेंट के अभ्यास मैच खेले जाएंगे।