चेन्नई के सामने डेयरडेविल्स, किंग और प्यादे की टक्कर

0

आईपीएल के दूसरे मुकाबले में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। इस मैच में एक तरफ चेन्नई की नज़रें प्लेऑफ में जगह पक्की करने की होगी, तो वहीं प्लेऑफ़ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम की नज़रें चेन्नई का खेल बिगाड़ने पर होंगी।चेन्नई के सामने डेयरडेविल्सकिंग और प्यादे की टक्करजी हां आईपीए अलग छे में आज मुकाबला किंग्… चेन्नई के सामने डेयरडेविल्स, किंग और प्यादे की टक्कर

आईपीएल के दूसरे मुकाबले में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। इस मैच में एक तरफ चेन्नई की नज़रें प्लेऑफ में जगह पक्की करने की होगी, तो वहीं प्लेऑफ़ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम की नज़रें चेन्नई का खेल बिगाड़ने पर होंगी।चेन्नई के सामने डेयरडेविल्सकिंग और प्यादे की टक्करजी हां आईपीए अलग छे में आज मुकाबला किंग्स और प्यादों के बीच होगा। एक तरफ शुरुआत से अब तक टॉप टू में बनी हुई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है, तो वहीं सामने हैं प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स। दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा।चेन्नई करेगी प्लेऑफ का टिकट पक्का!सुपर किंग्स 14 में 10 मुकाबले जीत चुके हैं, लेकिन 20 अंकों के साथ भी टीम के प्लेऑफ़ में पहुंचने पर अड़ंगा पड़ सकता है। ऐसे में धोनी की नज़रें आज का मुकाबला जीत कर प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने की होगी। राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में भले ही चेन्नई को शिकस्त मिली हो, लेकिन घर पर इस टीम का कोई सानी नहीं है। सुपरकिंग्स का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में है। माइक हसी के सिर सबसे ज्यादा रनों के साथ ऑरेंज कैप सज रही है, तो वहीं रैना भी बरसा रहे हैं लगातार रन। साथ ही अब विजय भी फॉर्म में लौट चुके हैं, जबकि गेंदबाज़ी में मॉरिस के साथ-साथ अब होल्डर भी रंग दिखा रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ होल्डर ने चेन्नई को शुरुआती सफ़लताए दिलाई थी। वहीं राजस्थान के खिलाफ जयपुर में भले ही अश्विन और जडेजा नहीं चल पाए। लेकिन चेन्नई के स्लो ट्रैक पर ये दोनों धोनी के प्रमुख अस्त्र होंगे। साथ ही 22 विकेट हासिल कर चुके ब्रावो की नज़रें एक बार फिर पर्पल कैप हासिल करने पर होंगे।क्या बेदम दिल्ली बिगाड़ पाएगी खेल?पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी डेयरडेविल्स की टीम ने अब तक 13 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं। सहवाग और जयवर्धने इस सीज़न में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं, तो वहीं वॉर्नर को हर मुकाबले में मिडिल ऑर्डर में उतारने की गलती दिल्ली को भारी पड़ी है। लेकिन आज चेन्नई में मैच होने की वजह से जयवर्धने को बाहर बैठना पड़ेगा और ऐसे में कप्तानी की जिम्मेवारी वॉर्नर की होगी और साथ ही वो अपने पुराना स्लॉट ओपनिंग का जिम्मा भी संभालना चाहेंगे। वहीं गेंदबाज़ी में दिल्ली की हालात और खराब हैं, पठान, नेहरा और मॉर्कल जैसे गेंदबाज़ों की लगातार पिटाई हुई और पिछले मैच में उमेश यादव ने भी 4 ओवर में 65 रन लुटाए थे। ऐसे में कोई चमत्कार ही दिल्ली का चेन्नई का खेल बिगाड़ने का सपना पूरा कर पाएगा।