चेन्नई ने किया हैदराबाद को चित

0

चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 5 विकेट से मात दे दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने शिखर के अर्धशतक की मदद से 159 रन बनाए जवाब में धोनी ने तूफानी पारी खेलते हुए चेन्नई को सुपरजीत दिला दी।सिर्फ एक मुकाबले में कोई हीरो से जीरो बन गए हैदराबाद के आशीष रेड्डी। पहले 16 गेंदों में 36 रन बनाकर हीरो बने लेकिन फिर आखिरी ओवर में 15 रन लुटाकर… चेन्नई ने किया हैदराबाद को चित

चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 5 विकेट से मात दे दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने शिखर के अर्धशतक की मदद से 159 रन बनाए जवाब में धोनी ने तूफानी पारी खेलते हुए चेन्नई को सुपरजीत दिला दी।सिर्फ एक मुकाबले में कोई हीरो से जीरो बन गए हैदराबाद के आशीष रेड्डी। पहले 16 गेंदों में 36 रन बनाकर हीरो बने लेकिन फिर आखिरी ओवर में 15 रन लुटाकर रेड्डी ने हैदराबद को जीते हुए मैच में दिला दी हार। धोनी के सुपरधमाके ने चेन्नई को दिला दी सुपरजीत।लड़खड़ाए सनराइज़र्सहैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला, लेकिन सनराइज़र्स की शुरूआती काफी खराब रही। टीम ने सिर्फ 12 रन पर दो विकेट खो दिए और फिर व्हाइट भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। लगा एक बार फिर से सनराइज़र्स की टीम छोटे स्कोर पर सिमट जाएगी।शिखर ‘दबंग’मोहाली में अपने डेब्यू टेस्ट में डेढ़ महीने पहले सेंचुरी जड़कर चोटिल होने वाले शिखर धवन ने कल सीज़न सिक्स में अपना पहला मुकाबला खेला और पहले ही मुकाबले में जमकर गरज़ा शिखर का बल्ला। हालांकि 44 रन के स्कोर पर चोट लगने की वजह से धवन रिटायर्ड हर्ट हो गए लेकिन 18वें ओवर में लौटते ही धवन ने चौकों की बरसात कर दी। साथ ही आशीष रेड्डी ने भी तूफानी पारी खेली। धवन ने 45 गेंदों में 63 रन बनाए तो वहीं आशीष रेड्डी ने 16 गेंदों में 36 रन की विस्फोटक पारी खेली। हैदराबाद ने 20 ओवर में खड़ा किया 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर।हसी का हल्ला बोल160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हसी ने किया हैदराबाद पर काउंटर अटैक। पावरप्ले में हसी और विजय ने 6 ओवर में 58 रन बना दिए लेकिन पावरप्ले के बाद अपने दो ओवरों में अमित मिश्रा ने हसी और विजय को आउट कर दिया। हसी ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए। इसके बाद धोनी बल्लेबाज़ी करने आए और मिश्रा ने माही का कैच शून्य पर ही टपका दिया लेकिन फिर धोनी ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की। इस बीच रैना चलते बनें और ब्रावो ने 16वें ओवर में करना शर्मा का ओवर मेडन खेल दिया। आखिरी 4 ओवरों में चेन्नई को 46 रन बनाने थे लेकिन धोनी ने ने बार फिर साबित कर दिया कि वो है दुनिया के सबसे बड़े मैच फिनिशर। माही ने चेन्नई को 2 गेंद पहल ही जीत दिला दी। धोनी ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए और चेन्नई ने हासिल की 5 विकेट से जीत।