टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर भले ही सवाल हों लेकिन दिनेश कार्तिक ने वॉर्म अप मैचों में लगातार दो शतक जड़कर आज अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन कार्तिक की प्लेइंग इलेवन में एंट्री पर कौन होगा टीम से बाहर इसे लेकर कप्तान हैं कश्मकश में।कल तक टीम में अपनी जगह तलाश रहे दिनेश कार्तिक ने दो प्रैक्टिस मैचों में ऐसा जलवा… टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर भले ही सवाल हों लेकिन दिनेश कार्तिक ने वॉर्म अप मैचों में लगातार दो शतक जड़कर आज अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन कार्तिक की प्लेइंग इलेवन में एंट्री पर कौन होगा टीम से बाहर इसे लेकर कप्तान हैं कश्मकश में।कल तक टीम में अपनी जगह तलाश रहे दिनेश कार्तिक ने दो प्रैक्टिस मैचों में ऐसा जलवा दिखाया कि उनके बिना टीम इंडिया की अब असली मुकाबलों में कलपना भी नहीं की जा सकती। पहले लंका के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी और फिर ऑस्टेरिलाय के खिलाफ एक और नाबाद मैराथन शतक, दो अभ्यास मैचों में कुल रन। न लंका के पास और नही कंगारूओं के पास कोई ऐसा गेंदबाज था जो भेज सके कार्तिक को आउट। कार्तिक के बल्ले की इस दहाड़ ने कप्तान धोनी को मजबूर कर दिया कि उन्हें कार्तिक के नाम की घोषणा असली मुकाबले से दो दिन पहले ही करनी पड़ीं।धोनी ने कार्तिक की जगह पर तो हामी भर दी लेकिन सवाल ये है कि कार्तिक खेलेंगे कहां, दरअसल कार्तिक की फॉर्म धोनी को दोहरी ओपशन देती है। कार्तिक के पास ओपनिंग का अच्छा खासा अनुभव है तो मिडिल ऑर्डर में कार्तिक ने लगातार दो शतक जड़ कर अपना दावा ठोक दिया है जबकि टीम इंडिया के दोनों रेग्लूर ओपनर मुरली और शिखर अब तक फलॉप हैं। अब तक दो मुकाबलों में विजय ने जहां 19 रन बनाए हैं तो वहीं धवन के बल्ले से निकले हैं सिर्फ 18 रन जबकि ओपनिंग में तीसरे विकल्प रोहित शर्मा ने बनाए हैं दो मैचों में 15 रन। धोनी कि दुविधा यह है कि कार्तिक से ओपन कराई जाए या मिडिल ऑर्डर में उतारा जाए।कार्तिक कहीं भी उतरें लेकिन इतना तो तय है कि जिस लाजवाब फॉर्म में ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ चल रहा है उससे टीम इंडिया के लिए बन सकता है जीत का सबसे बड़ा इक्का