चैंपियंस ट्रॉफी: भारत से होगी दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत

0

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में धोनी एण्ड कंपनी की भिडंत दक्षिण अफ्रीका के साथ होगी। टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड फॉर्म में है और प्रैक्टिस मैचों में धमाल मचाने के बाद साथ टीम इंडिया नजर आ रही है चैंपियंस ट्रॉफी का जीत से श्रीगणेश करने की फेवरेट।अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया लड़ेगी चैंपियन बनने की पहली लड़ाई, लेकिन इस जंग में निश्चित तौर पर माही आर्मी क… चैंपियंस ट्रॉफी: भारत से होगी दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में धोनी एण्ड कंपनी की भिडंत दक्षिण अफ्रीका के साथ होगी। टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड फॉर्म में है और प्रैक्टिस मैचों में धमाल मचाने के बाद साथ टीम इंडिया नजर आ रही है चैंपियंस ट्रॉफी का जीत से श्रीगणेश करने की फेवरेट।अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया लड़ेगी चैंपियन बनने की पहली लड़ाई, लेकिन इस जंग में निश्चित तौर पर माही आर्मी का है पलड़ा भारी। इस मैदान पर टीम इंडिया ने कंगारुओं के खिलाफ की अभ्यास मैच में धमाकेदार जीत दर्ज और अब इसी ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ धोनी के धुरंधर बोलेंगे धावा। ओपनिंग की चिंता को छोड़ कर माही आर्मी के सभी बल्लेबाज रंग में हैं। कार्तिक, धोनी और विराट प्रैक्टिस में दिखा चुके हैं जबरदस्त ट्रेलर, तो रैना ने भी खेली लंका के खिलाफ छोटी, लेकिन शानदार पारी। वहीं गेंदबाजी में ईशांत और उमेश की तेजी तैयार है अफ्रीकी बल्लेबाजों का इम्तिहान।रिकॉर्ड टीम इंडिया के साथचैंपियन्स ट्रॉफी में अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड टीम इंडिया के साथ है। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका से कभी नही हारी है माही आर्मी। मिनी वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक दो बार भिड़ी हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया के सिर बंधा है जीत का सेहरा।जमीं पर अफ्रीकी सितारेअसली इम्तिहान से पहले प्रैक्टिस में फुस्स रही है अफ्रीकी टीम। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जो अभ्यास मैच खेला, उसमें ना तो इस टीम की बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी। ऊपर से इस टीम के तुरुप के इक्के यानी डेल स्टेन के खेलने पर भी है सस्पेंस। टीम की बल्लेबाज़ी में स्मिथ जैसे बडे़ नाम की कमी है जो चोट की वजह से टीम से बाहर हैं।ऐसे में प्रैक्टिस की परीक्षा में मजबूती से अपना दावा पेश कर चुकी टीम इंडिया को कैसे देगी अफ्रीकी टीम कोई चुनौती।