चैम्पियंस ट्रॉफी के ठीक पहले फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण इंग्लैंड से पाकिस्तान भेजे गए प्रमुख बल्‍लेबाज उमर अकमल पाक के पूर्व कोच और तेज गेंदबाज वकार यूनुस के निशाने पर आ गए हैं।

वकार यूनुस ने एक इंटरव्यू में कहा कि उमर अकमल को खुद को आइने में देखना चाहिए, और खुद से कहना चाहिए कि आगे से वह ऐसा नहीं होने देगा। वह मेहनत नहीं करना चहता है। व​​ह फिट नहीं रहना चाहता है। यह बेहद शर्मनाक है। वह​ अपना दुश्मन खुद है।

वकार ने कहा कि उसे इस बात के लिए शर्मिंदा होना चाहिए कि कोच मिकी आॅर्थर और कोचिंग स्टाफ ने उसे खराब फिटनेस के कारण वापस पाकिस्तान भेज दिया। उसे अपने प्रशंसकों से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि खराब फिटनेस के कारण ही उसका परफॉर्मेंस भी ठीक नहीं है।

हालांकि वकार ने कहा कि उसे इस तरह से इंग्लैंड से पाकिस्तान वापस भेजना थोड़ा अजीब है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस घटना से पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट दोनों के सम्मान को ठेस पहुंची है। कुछ तो गलत हुआ है। जब तक मामले की पूरी जानकारी न हो तब तक अकमल, चयनकर्ताओं या कोच आॅर्थर को दोष देना ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि पाक बोर्ड को इस मामले की गहराई में जाना चाहिए और पता करना चाहिए कि क्या हुआ था। इस मामले को खत्म कर सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो।

पूर्व कोच ने कहा कि इस घटनाक्रम के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे आगे आना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।