जिम्बाब्वे सीरीज में मिलेगी गंभीर को जगह!

0

इस महीने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 5 वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए आज होगा टीम इंडिया का चयन। ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं कई बदलाव।एक तरफ़ टीम इंडिया के सामने होगी करो या मरो के मुक़ाबला की चुनौती तो दूसरी तरफ़ चयनकर्ताओं के सामने होगा चैलेंज कमज़ोर ज़िम्बाब्वे के सामने ख़िलाफ़ बैलेंसड टीम चुनने का।ट्राई सीरीज़ के लिए तो चैंपियंस… जिम्बाब्वे सीरीज में मिलेगी गंभीर को जगह!इस महीने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 5 वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए आज होगा टीम इंडिया का चयन। ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं कई बदलाव।एक तरफ़ टीम इंडिया के सामने होगी करो या मरो के मुक़ाबला की चुनौती तो दूसरी तरफ़ चयनकर्ताओं के सामने होगा चैलेंज कमज़ोर ज़िम्बाब्वे के सामने ख़िलाफ़ बैलेंसड टीम चुनने का।ट्राई सीरीज़ के लिए तो चैंपियंस ट्रॉफ़ी की विजेता टीम को भेजा गया लेकिन 24 जुलाई से शुरू हो रहे ज़िम्बाब्वे टूर के लिए सलेक्टर्स टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर हो सकते हैं। जरूरत से ज्यादा क्रिकेट और दो हार के बीच चयनकर्ता कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं तो कुछ को फिर किसम्त आज़माने के लिए जिम्मबावे का दौरा मौका दे सकता है।गंभीर की होगी वापसी!कप्तान धोनी ट्राई सीरीज़ से हैमस्ट्रिंग इंज़री की वजह से बाहर हो गए हैं और वह ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 5 वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए अवेलेबल होंगे या नहीं ये अभी साफ़ नहीं। अगर धोनी टीम में नहीं होंगे तो फिर टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में सौंपी जाएगी लेकिन युवा टीम में अनुभव भरने के नाम पर गौतम गंभीर की खुल सकती है लॉटरी। ख़राब फ़ॉर्म की वजह से गंभीर को टीम से बाहर किया गया था लेकिन बैतौर ओपनर टीम में शामिल किए गए मुरली विजय को चैंपियंस ट्रॉफ़ी में एक बार भी प्लेइंग इलेवन में मौक़ा नहीं मिला और जब ट्राई सीरीज़ में लंका के ख़िलाफ़ उन्हें चांस मिला तो वो उसको भुना नहीं पाए। इसलिए हो सकता है कि धोनी की गैर-मौजूदगी में टीम में अनुभव की कमी को पूरा करने के लिए गौती की टीम में जगह मिल जाए। अलावा इसके गौती का मिडिल ऑर्डर में खेलने का पुराना अनुभव भी उनकी वापसी की राह आसान कर सकता है।पुजारा को मिलेगी जगह!चोट से उभर रहे चेतेश्वर पुजारा को भी ज़िम्बाब्वे दौर के लिए टीम में जगह मिल सकती है क्योंकि धोनी की गैरमोजूदगी में पुजारा के टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं। वैसे भी पुजारा के पास है मैदान पर डटने का हूनर।प्रवीण का होगा कमबैक!पेस डिपार्टमेंट में भी बदलाव होने की संभावना है। इरफान की जगह उमेश को चुनकर युवा जोश पर दांव खेलेने वाले चयनकर्ता प्रवीण के एक्सपीरियंस को आधार बना कर उनकी वापसी करा सकते हैं। अलावा इसके चोटिल इरफ़ान की जगह टीम में शामिल हुए शमी अहमद और घायल धोनी को रिप्लेस करने वाले रायडू की जगह टीम में बरक़रार रह सकती है जबकि अब तक बैंच पर बैठे विनय कुमार और अमित मिश्रा पर भी सेलेक्टर्स क्या कॉल लेते हैं खना बेहद दिलचस्प होगा।