अपनी कप्तानी में पहला बड़ा टूर्नामैंट जीतकर गदगद रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम ने जिस तरह प्रैशर में बढिय़ा खेल दिखाया, उससे बढिय़ा कुछ नहीं हो सकता। हमने टूर्नामैंट में अब तक अच्छी क्रिकेट खेली थी। इसी का परिणाम हमें फाइनल जीतकर मिला। मुझे खुशी है कि मैं इस मैच का हिस्सा हूं। जीत के लिए अपनी टीम के प्लेयर्स को पूरा क्रैडिट देता हूं जिन्होंने मिलकर बढिय़ा क्रिकेट खेला। हालांकि बांगलादेश ने भी आखिरी 10 ओवरों में शानदार खेल दिखाकर दबाव बनाने की कोशिश की थी लेकिन अहम मौकों पर हमारे बल्लेबाजों द्वारा रखे गए संयम के कारण एशिया कप हमारी झोली में आ गिरा।

रोहित ने कहा कि मिडिल ऑर्डर हमारी लंबे समय से समस्या रही है। लेकिन इस मैच में हमारे मिडिल ऑर्डरों ने लगातार रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की। भुवनेश्वर ने भी अच्छा खेल दिखाया। अंत के ओवरों में उन्होंने शानदार छक्का मारकर टीम से प्रैशर दूर किया। रोहित ने इसके साथ ही स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुंचेे दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि टूर्नामैंट के दौरान दर्शकों ने जिस तरह जोश दिखाया उससे हमारे प्लेयर्स में जोश बने रहा।