जीत के लिए सायना को करना पड़ा संघर्ष

0

भारत की नंबर एक खिलाड़ी सायना नेहवाल को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन सुपर सीरिज के दौरान जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा।  हालांकि सायना ने यह मुकाबला जीत लिया लेकिन उन्‍हें 14वीं रैकिंग की इंडोनेशियाई खिलाड़ी लिंडावेनी फानेत्री ने कड़ी टक्‍कर दी।सायना ने यह मुकाबला 21-17, 27-29, 21-13 से अपने नाम किया। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद फानेत्री ने इस भार… भारत की नंबर एक खिलाड़ी सायना नेहवाल को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन सुपर सीरिज के दौरान जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा।  हालांकि सायना ने यह मुकाबला जीत लिया लेकिन उन्‍हें 14वीं रैकिंग की इंडोनेशियाई खिलाड़ी लिंडावेनी फानेत्री ने कड़ी टक्‍कर दी।सायना ने यह मुकाबला 21-17, 27-29, 21-13 से अपने नाम किया। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद फानेत्री ने इस भारतीय खिलाड़ी को दूसरे सेट में कड़ी टक्‍कर देते हुए उनकी उम्‍मीदों पर पानी फेरने का काम किया और उसे अपने नाम करते हुए सायना को सोचने पर मजबूर कर दिया। हालांकि सायना ने तीसरे सेट में फिरसे वापसी की और उसे जीतकर मुकाबला अपने नाम कर दिया। इस मैच के जीत के बाद सायना को अगले मुकाबले में जापान की सायाका तकाहाशी और थाईलैंड की पोर्नतिप पी के बीच बुधवार को होने वाले मैच के विजेता से होगा। वहीं मिक्स्ड डबल्स में तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा की 29वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 30वीं वरीयता प्राप्त प्रवीण जोर्डन और विता मारिसा को 21-18, 14-21, 25-23 से हराया। अब उनका सामना पोलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त राबर्ट एम और नादियेदा जेइबा की जोड़ी से होगा।