वर्ल्ड नंबर वन टीम इंडिया की लगातार दो मैच में सौ से ज्यादा के अंतर से मिली हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहद अपसेट हैं।
तीन मैचों की सीरीज पहले मैच में भारत को जोहानिसबर्ग में 141 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने 134 रन के अंतर से मैच गंवा दिया।
लगातार सातवां वनडे सीरीज जीतने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका आई टीम इंडिया के शमर्नाक खेल से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहद खफा हैं। उन्होंने बल्लेबाजों के लगातार लचर प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की और कहा कि बल्लेबाजी हमारे लिए पेरशानी और चिंता का कारण बन गए हैं।
भारतीय कप्तान ने कहा, “बल्लेबाजों ने खराब शॉट का चयन किया। शीर्ष क्रम के बाद मध्य क्रम का भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पिछले कुछ सीरीज में हमारे मध्य क्रम के लिए बहुत कुछ नहीं था। इस सीरीज में हमने जल्दी ही शीर्ष क्रम खोए लेकिन मध्य क्रम भी बिखर गया। बल्लेबाजी ऐसा विभाग है जहां हमें निरंतर प्रदर्शन करना होता है।”
गेंदबाजी में आई सुधार
हालांकि वह गेंदबाजी में आई सुधार से खुश भी दिखे। उन्होंने कहा, “पिछले मैच से तुलना की जाए तो हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया काम किया, खासकर मध्य क्रम में। फिरकी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, इसके बाद तेज गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। मैं गेंदबाजों के खेल से खुश हूं।”
धोनी ने कहा, “इस पिच पर 281 रनों का लक्ष्य मुश्किल नहीं था। विकेट बहुत फ्लैट था। तेज गेंदबाजी के लिए बहुत कुछ नहीं था। इसलिए मुझे अपनी बल्लेबाजी से खासा निराशा है। हमने कई तरह के शॉट खेले जिसमें कुछ अच्छे भी थे। लेकिन कुछ शॉट क्षेत्ररक्षकों के पास चले गए।”