थप्‍पड़ विवाद के कारण श्रीसंत को नहीं किया बाहर: द्रविड़

0

राजस्थान रॉयल्‍स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने इन खबरों को खारिज किया है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ के मैच में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को इसलिये बाहर किया गया ताकि हरभजन सिंह से उनका सामना ना हो सके।श्रीसंत द्वारा ट्विटर पर स्लैपगेट प्रकरण के जख्म हरे करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार उसका सामना हरभजन से होना था। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ प… राजस्थान रॉयल्‍स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने इन खबरों को खारिज किया है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ के मैच में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को इसलिये बाहर किया गया ताकि हरभजन सिंह से उनका सामना ना हो सके।श्रीसंत द्वारा ट्विटर पर स्लैपगेट प्रकरण के जख्म हरे करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार उसका सामना हरभजन से होना था। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में 20 रन देकर दो विकेट लेने वाले श्रीसंत को हालांकि मुंबई के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह स्पिनर अंकित चव्हाण को जगह दी गई।मैच के बाद द्रविड़ ने कहा, ‘श्रीसंत को बाहर करने में कोई भज्जी फैक्टर नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘श्रीसंत चार मैच खेल चुका था और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमें अभी काफी मैच खेलने हैं और हम उसे थोड़ा आराम देना चाहते थे। वह सभी मैच नहीं खेल सकता।’श्रीसंत ने कुछ दिन पहले यह दावा करके 2008 के थप्पड़ कांड की यादें फिर ताजा कर दी कि वह घटना सुनियोजित थी और हरभजन पीठ में छुरा घोपने वाले इंसान हैं। राजस्थान की 87 रन से जीत के बारे में द्रविड़ ने कहा कि टीम ने रणनीति पर अक्षरश: अमल किया। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पहले छह ओवर निर्णायक होते हैं। शेन वाटसन और अजिंक्य रहाणे ने 62 रन की साझेदारी की जबकि गेंदबाजी में हमने सचिन और पोंटिंग के अहम विकेट 26 रन के भीतर ले लिये।’