भारतीय शटलर साइना नेहवाल और बी साइ प्रणीत थाइलैंड ग्रां प्रि बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने महिला सिंगल्स में चालीस मिनट चले मुकाबले में मलेशिया की यिंग यिंग ली को 21-11, 21-14 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला जापान की क्वालीफायर हारुको सुजुकी से होगा। दूसरी ओर पुरुष सिंगल्स में बी साइ प्रणीत ने मलेशिया के इस्कंदर जुल्करनैन को सीधे गेम में हराया। सिंगापुर ओपन के विजेता प्रणीत को विपक्षी को हराने में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा।
उन्होंने नौवीं वरीयता प्राप्त जुल्करनैन को 21-13, 21-18 से मात दी। तीसरे वरीय प्रणीत का अगला मुकाबला थाईलैंड के कांताफोन वांगचरोएन से होगा।
जुल्करनैन के खिलाफ अपना मुकाबला जीतने वाले प्रणीत ने मैच की शुरुआत में 5-1 की बढ़त बना ली और उसके बाद मजबूती से आगे बढ़ते गए। हालांकि इस बीच जुल्करनैन ने उन्हें कड़ी टक्कर देने का प्रयास भी किया, लेकिन प्रणीत ने पहला गेम आराम से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में मलेशियाई खिलाड़ी ने 9-7 की बढ़त बनाई, लेकिन बाद में प्रणीत ने न केवल इस बढ़त का कम कर दिया, बल्कि 41 मिनट चले मुकाबले में जुल्करनैन को पछाड़कर गेम और मैच अपने नाम कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरी ओर सौरभ वर्मा और साई उत्तेजिता राव अपने-अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। बारहवें वरीय सौरभ को फ्रांस के पांचवें वरीस ब्रिस लिवरडेज ने 21-16, 23-25, 21-11 से हराया, जबकि उत्तेजिता राव थाईलैंड की पत्तारासुदा चाईवन से 21-15, 21-17 से हारकर बाहर हो गईं। मिक्स्ड डबल्स में प्राजक्ता सावंत और उनके मलेशियाई जोड़ीदार योगेंद्रन कृष्णन को भी हार का सामना करना पड़ा।