जेसन गिलेस्पी दिल्ली डेयरडेविल्स के अगले हेड कोच हो सकते हैं. आईपीएल की यह फ्रेंचाइजी इन दिनों इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के संपर्क में हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स के अधिकारी के मुताबिक गिलेस्पी बड़ा अनुभव रखते हैं.

उन्होंने दिल्ली टीम से जुड़ने की इच्छा जताई है, उनसे बातचीत जारी है. दरअसल, मेंटॉर राहुल द्रविड़ ने इंडिया-ए और अंडर-19 के हेड कौच के तौर पर दो साल का कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार करने के साथ ही दिल्ली डेयरडेविल्स से इस्तीफा दे दिया था. 42 साल के गिलेस्पी आईपीएल-2011 में किंग्स इलेवन के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.

उनके कोच रहते यॉर्कशायर ने लगातार दो बार 2014 और 2015 में काउंटी चैंपियनशिप पर कब्जा किया था. अप्रैल 2015 में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को बिगबैश लीग में मौका मिला, जब वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच के तौर पर जुड़े और अब भी इस टीम से जुड़े हुए हैं.