पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर और कोच श्रीरूपा बोस मुखर्जी का गुरुवार को कोलकाता के अपने निवास स्थान पर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। 66 वर्षीय श्रीरूपा वन-डे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के अलावा कई साल कोच पद पर भी रह चुकी हैं।

बाथरूम में गिरी
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक श्रीरूपा सुबह करीब 10:30 बजे बाथरूम में गिर गईं। इसके बाद उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। श्रीरूपा के पति परेश नाथ मुखर्जी बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन (बीओए) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं तथा बेटी अमृता मुखर्जी टेनिस खिलाड़ी हैं।

श्रीरूपा भारतीय महिला क्रिकेट में जाना-माना नाम है। उन्होंने कुछ वन-डे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया तथा इसके बाद 1993, 1997 और 2000 में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कोच पद की जिम्मेदारी निभाई।