द. अफ्रीका से हारा तो वनडे रैंकिंग में भारत गंवा देगा नंबर-1 का ताज

0

दक्षिण अफ्रीका यदि रविवार से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला में भारत को हरा देता है तो आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में भारत को शीर्ष स्थान से हटा देगा।हालांकि दक्षिण अफ्रीका अभी चौथे स्थान पर है, लेकिन पांचों मैच जीतने पर भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगा। ऐसा करने पर वह वनडे शील्ड और 1,75,000 डालर भी हासिल कर लेगा, क्योंकि श… द. अफ्रीका से हारा तो वनडे रैंकिंग में भारत गंवा देगा नंबर-1 का ताज

दक्षिण अफ्रीका यदि रविवार से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला में भारत को हरा देता है तो आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में भारत को शीर्ष स्थान से हटा देगा।हालांकि दक्षिण अफ्रीका अभी चौथे स्थान पर है, लेकिन पांचों मैच जीतने पर भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगा। ऐसा करने पर वह वनडे शील्ड और 1,75,000 डालर भी हासिल कर लेगा, क्योंकि शीर्ष तीन टीमों को एक अप्रैल की कटआफ तारीख तक कोई वनडे नहीं खेलना है, जिससे दक्षिण अफ्रीका की नंबर वन रैंकिंग महफूज रहेगी। इससे पहले वह दो बार वनडे शील्ड जीत चुका है। पहले 2008 में और फिर 2009 में।रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका यदि 4.1 से श्रृंखला जीतता है तो वह इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा और उसे 75000 डालर मिलेंगे। इससे पहले वह टेस्ट चैम्पियनशिप टेबल में शीर्ष रहकर प्रतिष्ठित गदा और 450000 डालर जीत चुका है।दूसरी ओर पाकिस्तान यदि सारे मैच जीत लेता है तो वह छठे से चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा। उसके रेटिंग अंक 107 से 114 हो जाएंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के 10 रेटिंग अंक कम हो जाएंगे ।पाकिस्तान के 3.2 से जीतने पर दोनों टीमों के 109 रेटिंग अंक होंगे लेकिन दशमलव के बाद की गिनती के आधार पर दक्षिण अफ्रीका आगे होगा।गौरतलब है 6 जून से 23 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और भारत के साथ रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान का सामना 10 जून को बर्मिंघम में होगा।ग्रुप ए में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और मेजबान इंग्लैंड हैं । पहले मैच में छह जून को दक्षिण अफ्रीका का सामना कार्डिफ में भारत से होगा।