धवन ने गोल्डन बैट किया उत्तराखंड पीडितों के नाम

0

माही आर्मी के आगे इंग्लैंड का बज गया बैंड, चैंपियन के हुंकार के सामने कुक एंड कंपनी हो गई धाराशाही। एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से मात दे माही आर्मी ने मिनी वर्ल्ड कप पर कर लिया कब्जा।सीरीज में दो शतक लगाने वाले शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। शिखर ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड गोलडन बैट उत्तराखंड में मारे गए लोगों को समर्पित किया। शिखर… धवन ने गोल्डन बैट किया उत्तराखंड पीडितों के नाम

माही आर्मी के आगे इंग्लैंड का बज गया बैंड, चैंपियन के हुंकार के सामने कुक एंड कंपनी हो गई धाराशाही। एक रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से मात दे माही आर्मी ने मिनी वर्ल्ड कप पर कर लिया कब्जा।सीरीज में दो शतक लगाने वाले शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। शिखर ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड गोलडन बैट उत्तराखंड में मारे गए लोगों को समर्पित किया। शिखर ने कहा कि उनकी संवेदनाए पीड़ित परिवारों के साथ है।शिखर का कहना था कि मैं अपना यह अवॉर्ड उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिनकी जान उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ में चली गई। मेरी पूरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनो को खोया है।